सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 मई। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि उक्त मांगे यदि 10 दिनों के अंदर पूर्ण नहीं होती है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
एनएसयूआई अभिषेक शर्मा का कहना है कि सामु. स्वा. केंद्र में बिजली जाते ही मरीजों को काफ़ी मशक्कत करना पड़ता है । न तो एमरजेंसी लाइट होती है न ही जनरेटर की सुविधा है ऑक्सीजन मशीन बंद हो जाती है, जिससे जान का खतरा बना रहता है। इसके अलावा शहर हेतु सिटी एम्बुलेंस काफ़ी जरुरी है।
सारंगढ़ की जनता केवल एमरजेंसी होने पर 112, 108 के भरोसे बैठे रहती है। सारंगढ़ हॉस्पिटल मे 3 एम्बुलेंस के बावजूद उसे पीडि़त के पास भेजा नहीं जाता। एम्बुलेंस केवल धूल खा रहा है, सारंगढ़ हॉस्पिटल में मोर्चरी फ्रीजर भी नहीं है, इसकी मांग को लेकर के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि उक्त मांगे यदि 10 दिनों के अंदर पूर्ण नही होती है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी ।
इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित पटेल जिला उपाध्यक्ष विकास मालाकार विशाल आंनद ब्लॉक अध्यक्ष धनेन्द्र साहू योगेश सोनवानी राहुल मैत्री रूपेंद्र दास, धनेश भारद्वाज सिद्धू गोपाल, आयुष श्रीवास , मनीष महाजन , आसिफ खान , शुभू आयुष यादव, हनी यादव एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।