सारंगढ़-बिलाईगढ़

पीएसची में गर्भवतियों की जांच, 19 उच्च जोखिम माताएं चिन्हांकित
28-May-2025 4:21 PM
पीएसची में गर्भवतियों की जांच,  19 उच्च जोखिम माताएं चिन्हांकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ , 27 मई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान  का सफल संचालन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में किया गया। पीएमएसएमए  में  19 उच्च जोखिम के  गर्भवती माताएं चिन्हांकित हुई है, इन्हें जरूरी काउंसलिंग करके सुरक्षित प्रसव के लिए समझाइश दी गई है इनकी नियमित जांच की जाएगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य  गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम वाले लक्षणों की पहचान कर, विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण संपूर्ण प्रबंधन सुनिश्चित करना है। उच्च जोखिम श्रेणी में आने वाले महिलाओं का समुचित प्रबंधन एवं सुनियोजित संदर्भन  सुनिश्चित कर राज्य में मातृ मृत्यु अनुपात कम करना है।  जिसके लिए शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 9 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, संपूर्ण लैब जांच, एवं विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षित डॉक्टर का परामर्श एवं काउंसलिंग राज्य के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में निशुल्क किया जाना है । 

इसी कड़ी में नगर पंचायत भटगांव की डॉ. सुष्मिता जायसवाल, प्रसूता एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में एक दिवसीय फ्री ओपीडी सर्विसेज एवं एएनसी जांच कर सेक्टर भटगांव के सभी कुछ जोखिम  लक्षण वाले गर्भवती महिलाओं को अपनी फ्री सर्विसेज प्रदान की है। जिससे सभी गर्भवती महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ का परामर्श मिल पाया है एवं सभी गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हो पाई है।

 

 जिसके लिए डॉ. एफ आर निराला (जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) एवं डॉ. सुरेश खुटे ( खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़) के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से  डॉ. सुष्मिता जैसवाल का धन्यवाद प्रकट किया है।

इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ. लोकेश कुमार अजय एवं उनके टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट