सारंगढ़-बिलाईगढ़

विकसित कृषि संकल्प अभियान, प्रचार रथ रवाना
31-May-2025 7:40 PM
विकसित कृषि संकल्प अभियान, प्रचार रथ रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 मई। जिले में कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों को उन्नत तकनीकों व जैविक खेती के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत की गई । कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह अभियान 29 मई से शुरू होकर 12 जून तक चलेगा । केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय व छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित इस अभियान के तहत प्रचार वाहन गांव - गांव जाकर किसानों को कृषि संबंधी नई तकनीक से जागरूक करने का काम करेंगे । इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों से सीधे संवाद कर उन्नत खेती, जैविक खेती, नई तकनीकों व योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्रीवास्तव के साथ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें । जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि - इस अभियान का उद्देश्य प्रचार रथ के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और कृषि क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देना है । कार्यक्रम में भाजपा नेता अजय गोपाल, दुर्गासिंह ठाकुर , मनोज जायसवाल , अविनाश पुरी गोस्वामी , मनोज मिश्रा के साथ ही साथ अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट