सारंगढ़-बिलाईगढ़

पति की दीर्घायु के लिए रखा वट सावित्री व्रत
28-May-2025 4:19 PM
पति की दीर्घायु के लिए  रखा वट सावित्री व्रत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ भटगांव, 28 मई। नगर भटगांव में सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र और परिवार की सुख-शांति के लिए वट सावित्री व्रत रखकर पूजा-अर्चना की । व्रती महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के पास पहुंच कर विधि विधान के साथ व्रत को पूरा किया।

 नगर के कई स्थानों में वट वृक्ष के नीचे सुबह से ही सुहागिनों की भीड़ लगी रही।

 


अन्य पोस्ट