सारंगढ़-बिलाईगढ़

साइकिल रैली में अफसर-विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
03-Jun-2025 3:30 PM
साइकिल रैली में अफसर-विद्यार्थियों  ने  बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 जून। विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में फिटनेस को जनजीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के उद्देश्य से सारंगढ़ के खेलभाटा मैदान से विश्राम गृह तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

 

इस रैली का नेतृत्व जिले के कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने स्वयं साइकिल चलाकर किया। उनके साथ एसडीएम प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, खेल अधिकारी कौशल ठेठवार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, विद्यार्थी, युवा, बच्चे और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली के सफल संचालन हेतु व्यायाम शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। प्रतिभागियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम और एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था भी की गई थी।

इस आयोजन ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया और नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।


अन्य पोस्ट