सारंगढ़-बिलाईगढ़

3 म्यूल खाता धारक गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन
31-May-2025 7:39 PM
3 म्यूल खाता धारक गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 मई। सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 म्यूल खात धारक को गिरफ्तार किया है। बैंक खाता में ओपनिंग दिनांक से अब तक कुल रकम 1,12,52,510/- का ट्रांजैक्शन हुआ है।

पुलिस के अनुसार समन्वय पोर्टल के माध्यम से 36 अलग अलग खातो से अलग अलग राज्यो में उक्त खाता धारक के विरूद्ध आंनलाईन फ्राईनेंसियल फ्राड की शिकायते दर्ज है।

साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन राशि का उपयोग बैंक खाता धारक/संवर्धक के द्वारा किया गया है। उपरोक्त बैंक खाता में ओपनिंग दिनांक से अब तक कुल रकम एक करोड़ बारह लाख बावन हजार पांच सौ दस रूपये बीस पैसे राशि जमा होना पाया गया है। उक्त खाता के विरूद्ध अलग-अलग राज्य डायल 1930 के माध्यम से समन्वय पोर्टल में कुल 36 शिकायत दर्ज है।

जांच दौरान आरोपी अमित कुमार सारंगढ़ बिलाईगढ़, अशोक कुमार खाण्डे सक्ति, कोमल प्रसाद पटेल सक्ति के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने पर 29 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।     


अन्य पोस्ट