सारंगढ़-बिलाईगढ़

महाविद्यालय में पत्रकारिता प्रशिक्षण कैंप
27-May-2025 4:10 PM
 महाविद्यालय में पत्रकारिता प्रशिक्षण कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 मई। शा. महा वि. में आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण समर कैंप में जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

शा. शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय में हिंदी  विभाग के द्वारा  पत्रकारिता प्रशिक्षण समर कैंप  का आयोजन 19 से 29 मई तक  किया गया है। समर कैंप के चौथे दिन मुख्यअतिथि के रूप में पत्रकार एवं जिला स्काउट एंड गाइड जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रामाधार पटेल की उपस्थिति में छात्र - छात्राओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार देखा गया।

श्री पटेल ने समाचार पत्र के विविध आयामों को जमीनी स्तर पर व्यावहारिक रूप से छात्र - छात्राओं के बीच रखा। विज्ञापन की आवश्यकता, पत्रकारिता का इतिहास और पत्रकारिता से संबंधित सेवा भाव व्यवसाय, व्यावसायिक पक्ष आदि पर उन्होंने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

 

द्वितीय वक्ता के रूप में शालीन साहू शोध छात्र हेमचंद यादव विश्व विद्यालय दुर्ग ने पत्रकारिता में प्रूफ रीडिंग एवं संपादकीय दायित्व को विवेचित, विश्लेषित किया । उन्होंने  कहा कि - जिस प्रकार एक सेनापति जागरूक रहकर अपनी सेना और राष्ट्र के हितों की रक्षा करता है उसी प्रकार संपादक समाचार पत्र की गरिमा एवं प्रतिष्ठा गुणवत्ता आदि का ध्यान रखकर उसे समाज में स्थापित करता है, वह अपनी प्रतिभा से प्रभावशील किंतु सरल शब्दों का चयन कर पत्रकारिता के उद्देश्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहता है। प्रूफ रिडिंग  के कारण समाचार पत्र में गुणवत्ता आती है इसके लिए संपादक को अनेक भाषाओं की जानकारी आवश्यक है।

विदित हो कि  समर कैंप में शा. महाविद्यालय बिलाईगढ़ के अतिरिक्त शा महा विद्या. कसडोल और शा. महा वि . भटगांव के लगभग 55 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र - छात्राओं द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उत्तर दोनों वक्ताओं द्वारा सटीक रूप से दिया गया । रामाधार पटेल के साथ उपस्थित शा. उ.मा. शाला छेरकापुर के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य डॉ राधेश्याम पटेल ने छात्र जीवन के महत्व ,दायित्व पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।

 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्रा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए आयोजित कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला आभार प्रदर्शन करते हुए विभाग अध्यक्ष सुनीता विक्रम कोसले ने दोनों वक्ताओं द्वारा दिए गए छात्र उपयोगी व्याख्यान की सराहना की और समस्त महाविद्यालयीन परिवार की ओर से आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 प्रशिक्षण कैंप में शिक्षक शेषनारायण तिवारी पत्रिका समाचार के संवाददाता शैलेंद्र देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं में कुमारी मनीषा, नीरज , नीलम, सुमन आदि की सक्रियता रही कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक रेशम चौहान ने किया ।


अन्य पोस्ट