सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 मई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार अलंकरण समारोह राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले से 55 स्काउट्स गाइड्स को राज्यपाल पुरस्कार अलंकरण से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ रोवर अनुज साहू, सर्वश्रेष्ठ स्काउट दीपक सिंह ठाकुर को राज्यपाल अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्काउटिंग के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान एवं सेवा कार्यों के लिए प्रदान किया गया। जिले से स्काउट शुभम निषाद, गाइड आंचल पटेल एवं रोवर राजमणी बंजारे को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनके अनुशासन, सेवा भावना एवं नेतृत्व कौशल को राज्य स्तर पर मान्यता मिली।
जिला सचिव साहू ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सेजेस सरसीवां से 2, शाउमावि घरजरा से 15, शास. हाई स्कूल मनपसार से 4, शाउमावि पुरगांव से 5, शाउमावि धोबनी से 1, शाउमावि पवनी से 1, प्रेम भुवन प्रताप भटगांव से 2 , शाउमावि गाताडीह से 1, के पी हायर से. स्कूल बंधापाली से 9, शाउमावि देवगांव से 6, शाउमावि सरिया से 7, सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला से 1, महाराणा प्रताप ओपन रोवर क्रू से 2 कुल 55 स्काउट- गाइड, रोवर-रेंजर को राज्य पुरस्कार प्राप्त हुआ है।