सारंगढ़-बिलाईगढ़

वित्त मंत्री-नेताप्रतिपक्ष को पत्र लिखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 मई। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ़ तहसील अन्तर्गत ग्राम चन्दाई के बघेला तालाब को जेसीबी द्वारा पाटे जाने के संबंध में पूर्व विधायक पद्मा मनहर ने विरोध किया है। पूर्व विधायक पद्मा मनहर ने वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी, नेता प्रतिपक्ष डां.चरणदास महंत और छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की कि ग्रामवासियों के मंशानुरूप निस्तारी तालाब को पाटने से रोक जाये एवं जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चन्दाई के ग्रामीणों द्वारा पूर्व विधायक पद्मा मनहर को अवगत कराया कि ग्राम चन्दाई प.ह.न. 21, रा.नि.म. सारंगढ़, ताशील सारंगढ़, जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ अन्तर्गत खसरा नं. 153/2 रकबा 0.951 है, है जिसकी तालाब मालिक बसंत माला उर्फ कामीनी तिवारी पिता रामजीलाल तिवारी है, स्थल में उक्त खसरा नंबर की भूमि बघेला तालाब के नाम से दर्ज है तथा राजस्व अभिलेख में भी तालाब है इसको हल्का पटवारी संतोष पटेल द्वारा विक्रय नकल दिया गया है, और रजिस्ट्रार द्वारा बिना स्थल निरिक्षण किये तालाब का रजिस्र्टी कर दिया गया है।
शासन द्वारा मौका स्थल पर तालाब के रूप में स्थित भूमि चाहे वह शासकीय भूमि हो या निजी भूमि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार प्रतिबंधित है। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई दिनांक 30.10.2024 को उक्त तालाब की रजिस्ट्री हो गई है। जिस पर रोक लगाने कलेक्टर सारंगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ (राजस्व) एवं तहसीदार सारंगढ़ को 04/11/2024 को आवेदन ग्रामीणों द्वारा दिया गया था, किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिस व्यक्तियों द्वारा तालाब को खरीदा है उनके द्वारा तालाब के पार को जे.सी.बी. द्वारा तोड़ कर रात के अंधेरे में तालाब को बल पूवर्क पाटा जा रहा है। जो कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का खुला उल्लंघन है।