छत्तीसगढ़ » सरगुजा
संभागायुक्त से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 नवंबर। शासकीय योजना के तहत निशुल्क मुक्तांजलि वाहन से शव को घर तक पहुंचाने के एवज में मुक्तांजलि वाहन चालक के द्वारा पंडो जनजाति के युवक से पैसे लेने और पैसा कम देने पर बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। मामले में सूरज देव पण्डो ने इसकी शिकायत संभागायुक्त से की है।
जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को सडक़ दुर्घटना से ग्राम चुनापाथर निवासी अर्जुन पण्डो पिता बालदेव पण्डो के गंभीर रूप से घायल होने से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलवाही ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार पश्चात अम्बिकापुर के लिए रिफर किया गया था। उसे मिशन हॉस्पिटल अंबिकापुर आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।
इलाज के दौरान 22 नवंबर को अर्जुन पण्डो की शाम 5 बजे मृत्यु हो गयी। अगले दिन 23 नवंबर को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया था।
पोस्टमार्टम पश्चात शासकीय वाहन नि:शुल्क मुक्तांजलि शव वाहन उपलब्ध कराए गया। शव निवास स्थल पहुंचने के पश्चात, मुक्तांजलि ड्राइवर राहुल वर्मा द्वारा 1000 रुपए की मांग करने लगा। परिजनों के द्वारा 500 रूपए देने की बात कही गई, परंतु ड्राइवर के द्वारा 500 रुपए न लेने और कई तरह का बात करने के पश्चात परिजनों के द्वारा 600 रूपए दिया जा रहा था।
600 रु. देख ड्राइवर के द्वारा विवाद उत्पन्न करनेकरने लगा जिसके पश्चात किसी तरह से उसे 700 रूपए दे कर भेजा गया। ऐसी परिस्थिति में ड्राइवर के द्वारा अवैध रूप से पैसा लेने और पीडि़त परिवारों से बदतमीजी करने को लेकर परिवार परेशान हो गये थे।
मामले में पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार से अवैध राशि लेने, पीडि़त परिवारों से बदतमीजी करने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए ली गई राशि वापस कराने की मांग की गई है।
महापौर परिषद की संभवत:आखिरी बैठक में कई निर्माण कार्यों को करने निर्णय
कार्यकाल खत्म होने से पहले निकाय चुनाव कराया जाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,29 नवंबर। महापौर परिषद की संभवत:आखिरी बैठक में शुक्रवार को 20 एजेंडो सहित अन्य निर्माण कार्य करने को लेकर विचार विमर्श करते हुए सर्व सहमति से निर्णय महापौर डॉ. अजय तिर्की द्वारा लेते हुए पास किया गया।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में उस समय गहमा-गहमी की स्थिति निर्मित हो गई, जब अधिकारियों ने परिषद के सामने वह फाइल प्रस्तुत किया जो पूर्व में ही स्वीकृत हो चुके हैं और उनमें से कई कार्य हो चुके थे, जिसे देख लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद एवं नगर निगम के सभापति अजय अग्रवाल भडक़ उठे।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह बिना विभाग के प्रभारी के जानकारी के बिना मनमाने तरीके से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है, इसके विरुद्ध आगामी 4 दिसंबर को होने वाले सामान्य सभा में इन अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाकर इन्हें शासन से हटाने की मांग करेंगे।
लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद ने कहा कि परिषद के बिना जानकारी के प्रस्ताव शासन को भेजना अधिकारियों के मानवाने रवैया को प्रदर्शित करता है जिसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
परिषद की बैठक में अंबिकापुर नगर निगम के चुनाव वर्तमान परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व कराए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया, जिसमें परिषद ने कार्यकाल खत्म होने के पूर्व चुनाव कराने का निर्णय लिया।
परिषद की बैठक में निगम स्वामित्व की गांधी स्टेडियम स्थित पूर्व में अग्निशमन कार्यालय स्थित दुकानों के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि नीलामी करके निगम को करोड़ों रुपए का आय होगा,इसके अलावा गांधीनगर स्थित तरणताल के ऊपर जिम के लिए भी टेंडर करने का निर्णय लिया गया।
निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा पर स्थापित विज्ञापन बोर्ड लगाने के टेंडर को मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है, उसके बाद नए वित्तीय वर्ष से पुन: टेंडर करने का निर्णय लिया गया।
कंपनी बाजार स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी लाज को किराए पर दिए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें परिषद ने नए तरीके से जीर्णोद्धार करने एवं नियमानुसार टेंडर आयोजित करने का निर्णय लिया। रामानुजगंज रोड स्थित दुकान क्रमांक 14 एवं 15 भूखंड के प्रथम तल पर नियमानुसार दुकान आवंटन करने का निर्णय लिया गया। निकाय के विभिन्न शाखाओं में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से श्रमिक व कर्मियों की नियोजन हेतु प्लेसमेंट एजेंसी के निर्धारण बाबत आमंत्रित ई निविदा में प्राप्त निविदा दरों के संबंध में विचार किया गया जिसमें परिषद द्वारा पूर्व की भांति सामान्य रेट में सर्व समिति से स्वीकृत दिया गया।
अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के परिवर्तन किए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया जिसमें परिषद ने 15वें वित्त के 44 लख रुपए की राशि का बचना बताया उसी में से उसी वार्ड में उसी नेचर का काम कराए जाने कि स्वीकृती दी गई। इसके अलावा विधायक मद के 10 लख रुपए की राशि से नाला निर्माण करने का निर्णय लिया गया। अरिहंत अस्पताल के पास का नाला निर्माण को भी इसमें शामिल किया गया है।
केना बांध तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य 6 महीने से रोका,कंपनी का अनुबंध हुआ निरस्त
बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने बताया कि सरोवर-धरोहर योजना अंतर्गत केना बांध तालाब का सौंदर्य करण एवं अन्य विकास कार्य हेतु 51 लख रुपए की स्वीकृति दी गई थी और इसका टेंडर हुआ था,इस कार्य को मेसर्स पिरामिड द्वारा कराया जा रहा था अभी वर्तमान स्थिति यह है कि 6 महीने से कार्य को रोक दिया गया है। परिषद ने निर्णय लिया कि मेसर्स पिरामिड द्वारा किए गए अनुबंध को निरस्त करते हुए अमानत राशि को राजसात किए जाने की स्वीकृत एवं निर्णय लिया गया। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी ने बताया कि शेष राशि का टेंडर कर दूसरे से कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा लोक निर्माण प्रभारी सफी अहमद ने कहा कि पौनी पसारी योजना के तहत बस स्टैंड के पास, हरसागर तालाब के पास, नवागढ़ में पटवारी भवन के पास जो गुमटी बने हैं,उन्हें एक सप्ताह के भीतर लाटरी पद्धति द्वारा आवंटित किया जाए। शहर में जो भी सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र कंप्लीट है इसका लोकार्पण भी एक सप्ताह के भीतर कराने का निर्देश अधिकारियों को श्री अहमद द्वारा दिया गया।
बैठक में अंबिकापुर से रेणुकूट एवं अंबिकापुर से झारसुगुड़ा रेलवे लाइन का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए सर्व समिति से निर्णय पास किया गया।
जो प्रस्तावित कार्य हैं तत्काल कराया जाए-शफी अहमद
बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद ने कहा कि जो कार्य को पुराने कार्यकाल एवं इस नए कार्यकाल में पार्षदों, एल्डरमैन के माध्यम से प्रस्तावित किए गए हैं उन्हें तत्काल कराया जाए। महापौर एवं पार्षद निधि से भी उक्त कार्य को कराने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा वाटर पार्क में संधारण मरम्मत के लिए 1 करोड़ 32 लाख का प्राक्कलन शासन को प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया गया।
6 करोड़ के निर्माण कार्यों का टेंडर खुलेगा 11 दिसंबर को
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि 50 लाख रुपए की लागत से अभी प्रारंभ में शहर में सडक़ों के पेच निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।
उसके पश्चात जैसे-जैसे स्वीकृति आएगी कार्य होता जाएगा। लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद ने बताया कि अधोसंरचना मद से 6 करोड रुपए की राशि से शहर के सडक़,नाली भवन व अन्य विकास कार्य होने हैं जिसका टेंडर लगा हुआ है और 11 दिसंबर को उक्त कार्यों का टेंडर खुलेगा, इसके बाद निर्माण कार्यों में और तेजी आएगी।
नए आयुक्त का स्वागत
बैठक उपरांत महापौर डॉ अजय तिर्की,सभापति अजय अग्रवाल,लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सफी अहमद सहित परिषद के सदस्यों ने नए आयुक्त श्री कश्यप को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने कहा कि आयुक्त श्री कश्यप यहां पहले भी रह चुके हैं उन्हें उम्मीद है कि वह शहर विकास के लिए सहयोग करेंगे।
ग्रामीणों पर एफआईआर को वापस लेने प्रस्ताव पारित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 नवंबर। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि परसा कोल ब्लॉक को लेकर लगातार फर्जी ग्राम सभा की शिकायत आती रही जो मामला बाद में अनुसूचित जनजाति आयोग के पास पहुंचा था जहां से सुनवाई के बाद यह रिपोर्ट सामने आयी थी कि वह ग्राम सभा फर्जी है। चूंकि आयोग सरकार की ही एक इकाई है ऐसे में उसकी रिपोर्ट को संज्ञान में लेना चाहिये। जिला प्रशासन व जिला पंचायत की ओर से ग्राम सभा को लेकर जो भी जांच के लिये नियम हो उसके अनुसार भी जांच कराई जाये।
आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि पिछले दिनों कटाई के दौरान कई फसल वाले भूमि प्रभावित हुए उसका प्रकरण बना कर मुआवजा दिया जाये। परसा कोल ब्लॉक एवं अन्य खदानों के लिए जो भी पेड़ काटे जा रहे हैं वनों की कटाई हो रही है उसके एवज में सरगुजा में ही वृक्षारोपण हो। इस प्रस्ताव को सभी जिला पंचायत सदस्यों एवं जनपद अध्यक्षों ने सहमति दी।
उदयपुर के जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बहुत जरूरी है सरकार कर नियम मोला समझ नई आएल बुखार लेत है मोला तो सुईं लगात हैं जिला पंचायत सदस्य सुनील ला ये कौन सा नियम है। जब पेड़ कटाई सरगुजा में तो वृक्षारोपण भी यहीं हो।
वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पिछले दौरान कटाई के दौरान उपजे आक्रोश के समय जो ग्रामीणों पर एफआईआर हुई है, उसे वापस लेने हेतु सभी सदस्यों ने अपनी ओर से सहमति का प्रस्ताव पारित किया। वहीं आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि उदयपुर में चल रहे इन कोल खदानों का एवं नये खुलने वाले खदानों का रामगढ़ के पहाड़ पर क्या प्रभाव पड़ रहा है उसका अध्ययन वन विभाग एवं एएसआई के माध्यम से सर्वेक्षण कराया जाये।
सामान्य प्रशासन की बैठक में महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण सहित वनाधिकार पत्र जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि महामाया पहाड़ में एक बार वृहद स्तर पर कैम्प लगाकर वनाधिकार के लंबित मामलों का सबसे पहले निराकरण किया जाये साथ ही वनाधिकार पत्र के अलावे बाकी अतिक्रमित क्षेत्र को मुक्त कराते हुए उसे रिजर्व फारेस्ट के रूप में विकसित किया जाये साथ ही महामाया पहाड़ को संरक्षित वन के रूप में विकसित किया जाये। किन्तु इसके पहले नजूल, राजस्व एवं वन विभाग अपने अपने क्षेत्र का सीमांकन कर दें ताकि एक सीमा रेखा खींची जा सके और सुरक्षित पहाड़ के रूप में संरक्षित किया जाये।
दो बार पहले भी जांच हो चुका है वहां पर और जांच रिपोर्ट भी आई है साथ ही शहर के बगल के क्षेत्र है तो लोगों के बसने को लेकर काफी सहूलियत वाला क्षेत्र लोगों को लगता है। ऐसे में यदि एक बार कड़ाई से संरक्षित करने को लेकर एकजुट हो जायें तो नये मामलों पर रोक लगे साथ ही एक पहाड़ के अगल-बगल के ग्रामों को सामुदायिक वनाधिकार का पट्टा दे दिया जाये जिससे इस पहाड़ का संरक्षण हो सकें।
वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने गर्दनपाठ के मामले को उठाते हुए कहा कि रजवार समाज के निस्तार की भूमि जो अब किसी की निजी भूमि हो गई है उस पर प्रशासन पहल करे और सामांजस्य बनाते हुए निजी भूमि में वह क्षेत्र जो रजवार समाज के उपयोग का है उसे मुक्त कराते हुए उतना जमीन निजी भू स्वामी को कहीं और दे दें। इससे समस्या का हल निकालने पहल करनी चाहिये।
मलगांवा खुर्द के ग्राम रामनगर में पहाड़ पर एक आस्था का केंद्र है जहां पर गांव के लोग राममंदिर बनाना चाहते हैं। जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने यह प्रस्ताव रखा जिसमें सभी ने सहमति दी और वन विभाग से अनुरोध किया कि ग्रामीणों के आस्था केंद्र पर मंदिर बनाने की सहमति दी जाये।
त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के चुनाव को लेकर हुए परिसीमन को लेकर सामान्य प्रशासन एवं सामान्यसभा दोनों में जिला पंचायत सदस्यों एवं जनपद सदस्यों ने जम कर सवाल खड़े किए। जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने कहा कि पंचायतों का परिसीमन तो नहीं हुआ लेकिन वोटरों का परिसीमन वोटर लिस्ट में कर दिया गया। कहीं पंचों को दूसरे वार्डों में डाल दिया गया है तो कहीं तो सरपंचों के नाम ही गांव से गायब कर दिए गये हैं। वहीं जनपद सदस्य क्षेत्रों का परिसीमन जो किया गया वह भौगोलिक न होकर राजनीतिक प्रभाव में किया जा रहा है। जिसमें काफी त्रुटियां हैं, जो हमें स्वीकार्य नहीं है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि यह पुरा कार्य राजस्व विभाग के अधिकारियों के अधीन था, हम आपकी बातों को वहां तक पहुचायेंगे साथ ही वोटर लिस्ट में नाम सुधार और जोडऩे की प्रक्रिया को स्थानीय स्तर पर सुधरवाया जा सकता है।
स्कूली शिक्षा विभाग में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था का धरातल पर सही तरीके से संचालन को लेकर कई तरह आ रही शिकायत आ रही है, जहां इस विषय पर जिला पंचायत सदस्य लगातार सवाल करते रहे, वहीं जनपद अध्यक्षों ने भी मध्यान्ह भोजन योजना के सही तरीके से संचालन को लेकर सवाल उठाये। वहीं कई जगह से जिला एवं जनपद सदस्यों ने यह भी जानकारी दी पिछली बार जब जर्जर स्कूलों को गिराया गया तो मध्यान्ह भोजन शेड टूट गये हैं और शौचालय के साथ दीवाल के किनारे मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई है, जो काफी बदहाल है।
वहीं नालंदा परिसर हेतु वृहद संख्या में बच्चों की उपस्थिति को देखते हुए पुराने डाइट परिसर को नालंदा परिसर लायब्रेरी के लिए सभी ने प्रस्तावित करते हुए कलेक्टर को भेजने की सभी ने सहमति दी।
पीएचई विभाग के ईई को जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक सदस्यों ने घेर लिया और हैंडपम्प सुधार के नाम पर दी गई जानकारी को लेकर दी गई पूरी रिपोर्ट को फर्जी करार देते हुए कहा कि आप गलत आंकड़ा दे रहे हैं इसे हम नहीं मानेंगे। कई जनपद पंचायत सदस्यों ने भी कहा कि अभी भी कई हैंडपम्प गांव में खराब है। लगातार खराब रहती है लेकिन सुधार करने वालों के पास कोई सामान ही नहीं है ऐसे में जो सुधार की जानकारी है यह आंकड़ा फर्जी है।
माझी मझवार के बीच जागरूकता कार्यक्रम के लिए डीएमएफ योजना के तहत खर्च हुए राशि की जानकारी के बारे में पिछले जिला पंचायत के बैठक में जानकारी दी गई थी और जिला पंचायत सदस्य मैनपाट सुनील बखला ने जांच की मांग की थी। जिस पर जानकारी देते हुए जनपद पंचायत मैनपाट के सीईओ ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ है। जबकि जिला खनिज संस्थान न्यास ने सूचना के अधिकार अंतर्गत राशि खर्च होना बताया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 29 नवंबर। खदान विस्तार को लेकर ग्रामीणों ने भारी विरोध किया, रात भर ग्रामीणों ने तालाब किनारेें बैठकर प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर खदान बंद कराए जाने के लिए आवेदन दिया।
सरगुजा जिले में खदान को लेकर के इन दिनों काफी ज्यादा विरोध है। एक ओर पेड़ कटाई के विरोध को लेकर के लोगों में काफी आक्रोश है तो वहीं दूसरी ओर लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत परसोडीकला के निस्तार तालाब के मेड़ को खोदकर इन दिनों नया खदान अमेरा के विस्तार कार्य हेतु किया जा रहा है।
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आज रात में एससीसीएल कर्मचारियों के द्वारा जेसीबी लगाकर निस्तारी तालाब के मेड़ को खोदने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने रतजगा उसी स्थल पर किया तथा विरोध किया कि जब तक ग्राम पंचायत की सहमति न हो जाए, तब तक खदान न खोला जाए।
ग्राम पंचायत की अनुमति के बगैर खदान का विस्तार हेतु ग्राम पंचायत के निस्तार तालाब का खनन करना नियम विरुद्ध है वहीं तत्काल इन्हें बंद कराए जाने हेतु ग्रामीणों ने दिनभर शांतिपूर्ण ढंग से उसी स्थल पर प्रदर्शन किया।
वहीं ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर तत्काल खदान बंद कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि खदान बंद नहीं होता है तो आर पार की लड़ाई के लिए सरकार हमसे तैयार रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। बीती रात नेशनल हाइवे-43 लमगांव के पास यात्री बस तेज रफ्तार में ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित बस में सवार यात्री घायल हो गए। घायलों में ट्रैक्टर चालक को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि यात्री बस जशपुर के कुनकुरी से रायपुर जाने के लिए रवाना हुई थी। घटना रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, कुनकुरी से अंबिकापुर होकर रायपुर के लिए चलने वाली रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 एचबी 4924 बीती रात यात्रियों को लेकर कुनकुरी से अंबिकापुर के लिए रवाना हुई। अंबिकापुर पहुंचने के पूर्व लमगांव के पास तेज रफ्तार में बस सेंट्रिंग प्लेट से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में ट्रेक्टर का चालक उछलकर नीचे गिर गया एवं गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में रॉयल बस के चालक, कंडक्टर सहित दो यात्रियों को भी चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बस की तेज रफ्तार के कारण हुआ। सूचना पर रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया। ट्रैक्टर के चालक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है।
बस के सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बस के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बस को मौके पर ही खड़ा कर दिया गया। दूसरे साधनों से सवार अंबिकापुर पहुंचे एवं गंतव्य के लिए रवाना हुए।
रघुनाथनगर चौकी प्रभारी आरएन पटेल ने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर चालक को ही गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया है। अन्य यात्री रात को ही रवाना कर दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार यूनिसेफ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम के साथ अन्य विभागों द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु एक नई पहल की गई।
जैसे - बाल विवाह मुक्त भारत लांचिंग अंतर्गत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबिकापुर,शासकीय विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अंबिकापुर, शासकीय नवीन महाविद्यालय लखनपुर के अलावा अन्य विभिन्न महाविद्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा समस्त ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूनिसेफ, जिला समन्वयक, ममता चौहान ने यूनिसेफ एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, कारण, बाल विवाह रोकथाम के उपाय आदि की जानकारी दी गई। एवं बाल विवाह अगर कहीं हो रहा है, तो उसे रोकने हेतु चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर 1098 पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर सूचना देने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई के प्रभारी के साथ अन्य प्राध्यापक,प्राध्यापिका, शिक्षक , शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। समिति प्रबंधकों के लिए कलेक्टर विलास भोस्कर की चेतावनी है कि यदि धान खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में गुरुवार को एक अनोखा निरीक्षण देखने मिला, जब कलेक्टर स्वयं किसान के भेस में सीतापुर के पेटला स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचे। कलेक्टर विलास भोसकर, सीतापुर एसडीएम श्री रवि राही के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले लाइन में लगकर टोकन प्रक्रिया का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री भोसकर लगभग 1 घण्टे पूरे खरीदी केंद्र का भ्रमण करते रहे। समिति प्रबंधक, कर्मचारियों सहित खरीदी केंद्र में उपस्थित किसी ने भी कलेक्टर को इस रूप में नहीं पहचाना। उन्होंने किसानों के साथ कर्मचारियों के व्यवहार का आंकलन किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से भी बात की। वहीं फड़ में धान की तौलाई करवाकर, तौल पत्रक की पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री करवाई। जब सभी को बताया गया कि यह जिले के कलेक्टर विलास भोसकर हैं, सभी भौंचक रह गए। कलेक्टर श्री भोसकर ने समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को खरीदी केंद्र में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रहे। पूरी धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान चौकन्ने रहें, कोचियों-बिचौलियों पर निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सहकारी बैंक से लाइन में लगकर निकाले पैसे, व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
धान खरीदी के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर श्री भोसकर सहकारी बैंक सीतापुर पहुंचे। धान बेचने के पश्चात पैसे निकालने लाइन में लगे किसानों के साथ कलेक्टर स्वयं लाइन में लग गए और पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने एक किसान के खाते से पैसे निकालकर गिनकर देखा। उन्होंने नया पासबुक बनाने हेतु फॉर्म लिया तथा इसके सम्बन्ध में जानकारी ली।
निरीक्षण पश्चात कलेक्टर श्री भोसकर ने किसानों से चर्चा करते हुए बैंक की व्यवस्थाओं के सम्बंध में फीडबैक लिया तथा समस्या के सम्बंध में पूछा। उन्होंने शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया कि धान बेचने के उपरांत किसानों के खाते में राशि के अंतरण या अन्य बैंकिंग कार्य में कोई दिक्कत न हो। कर्मचारियों का व्यवहार किसानों के प्रति अच्छा रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवम्बर। राष्ट्रीय शहरी कार्यक्रम प्रबंधन के उप संचालक डॉ. अजय शंकर कन्नौजे द्वारा गुरुवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र नवापारा का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान डॉ. कन्नौजे द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र नवापारा में संचालित विभिन्न कार्यक्रम व सेवाएं जैसे टीकाकरण, कीमोथेरिपी, सिकल सेल, मानसिक स्वास्थ्य, फिजिओथेरिपी, आईपीडी, ओपीडी, दवाईयों की उपलब्धता एवं समस्त स्वास्थ्य जांच की उपलब्धता की जानकारी ली गई।
डॉ. कन्नौजे द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली गयी, जिसमें उन्होंने सभी प्रकार के जांच की उपलब्धता व किमोथेरेपी की दवाओं की पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए, इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नियमित ओपीडी संचालित करने व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डॉ. कन्नौजे द्वारा शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोधनपुर का भी निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा ओपीडी में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को सेवा देने के निर्देश दिए गए व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंन्द्र राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सीमा तिग्गा, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला नेताम, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक व अन्य अन्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। आरएसएस प्रणव भवन अंबिकापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश ग्वालियर के मऊ से पहुंचे आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमुख संजय तिवारी व सह नगर संघ चालक अभय पालोरकर ने कहा कि अगले वर्ष राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना पर एक शताब्दी पूर्ण होने के अवसर पर संघ द्वारा देशभर में पांच प्रमुख विषयों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम करेगा, जिसके लिए तैयारी की जा रही है।
संजय तिवारी ने बताया कि संघ की स्थापना 27 सितम्बर 1925 को विजयादशमी के दिन डॉ. केशव हेडगेवार द्वारा की गई थी, अगले वर्ष विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना को लेकर एक सौ वर्ष पूर्ण हो जाऐंगे। इस शताब्दी वर्ष के अवसर पर आरएसएस द्वारा पर्यावरण, स्वदेशी, नागरिकता, कुटुम्ब और सामाजिकता को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
पर्यावरण को तीन भागों में विभक्त कर प्लास्टिक मुक्त घर, नगर व देश, जल का दुरूपयोग रोकना और उसका संचय तथा वृक्षारोपण प्रमुख है।दूसरे विषय में लोगों के बीच स्व अर्थात स्वदेशी का बोध है। इसके बारे में बताते हुए संघ के प्रांत प्रचारक ने कहा कि वर्तमान में हम बात भले स्वदेशी वस्तुओं की करते हैं परन्तु आज भी ज्यादातर उपभोग विदेशी वस्तुओं का किया जाता है। देश को आजादी मिलने के बाद देश को भारत की जगह इंडिया बनाने पर ध्यान दिया गया जिस कारण हम अपनी भाषा, भोजन और देश के तीर्थ स्थलों के भ्रमण से विमुख हो गए। अब इसपर पुन: ध्यान देने की आवश्यकता है।
तीसरे विषय में नागरिकता है जिसमें लोगों को सरकारी संपति का संरक्षण अपनी संपत्ति के रूप में करने और यातायात सहित अन्य नियमों कानूनों का पालन करने की सीख दी जाएगी। चौथे विषय में कुटुम्ब प्रबोधन को रखा गया है। हजार वर्ष की गुलामी के बाद भी भारत अपनी संस्कृति से जुड़ा हुआ है क्योंकि यहां संयुक्त परिवार की व्यवस्था रही है परन्तु आज श्रवण कुमार के देश में वृद्धा आश्रम खोले जा रहे हैं। वसुधेव कुटुम्बम की बात करने वालों के देश में कुटुम्ब अर्थात परिवार की व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है।
पांचवें और अंतिम विषय के रूप में सामाजिकता है जिसमें लोगों को एक दूसरे के प्रति सम्मान व सहिष्णुता का भाव बनाए रखने की सीख दी जाएगी। जिससे देश में जात-पात, धर्म संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटा ना जा सके और लोग खुद एकजुट रहने के हित को समझ सकें।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा देश के विभिन्न भागों में चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी तथा देश सेवा के भाव को लोगों में जगाने के संबंध में भी किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
इस दौरान आरएसएस के जिला प्रचारक जितेन्द्र शर्मा,अनुज दुबे व अन्य स्वयं सेवक भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के विधि विभाग में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अभियोजन अधिकारी अंबिकापुर सरगुजा चन्द्र प्रकाश केशरी तथा अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रिजवान उल्लाह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन से हुआ। साथ ही संविधान समिति के सभी सदस्यों को भी इस अवसर पर याद किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि चन्द्र प्रकाश केशरी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वो ईमानदारी पूर्वक विधि के व्यवसाय में आये तथा समाज सेवा की प्रवृति अपने अंतर्मन में जागृत करें तभी समाज में दुर्बल वर्ग की सेवा और सहायता हो सकेगी।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. रिजवान उल्लाह ने कहा कि हमारा संविधान लचीला है, जिससे उसमें समय-समय पर परिस्थितियों के अनुरुप परिवर्तन और संशोधन किया जा सकता है।
इस अवसर पर संविधान से संबंधित समता के अधिकार और निजता के अधिकार से जुड़े हुए प्रश्न विधि विभाग पंचम सेमेस्टर के छात्र पीयूष कुमार त्रिपाठी ने पूछे, अन्य प्रश्न उमेश कुमार, सतीश तिवारी, गौतम गुप्ता द्वारा भी पूछे गए।
इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा ‘भारतीय संविधान’ विषय पर क्विज़ प्रतियोगिता के विजेताओं शारदा देवांगन और नगमा सागर को पुरस्कृत किया गया तथा विधि विभाग में संचालित वैल्यू एडेड कोर्स के उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में माधवेन्द्र तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापकगण डॉ. तरुण कुमार राय, पंकज कुमार अहिरवार, पूनम सोनवानी, मोहन कश्यप, एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार एवं शशीकला सनमानी एवं विधि विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। एसिड फेंककर घर वालों को गंभीर चोट कारित करने वाले आरोपी को मणीपुर पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया शिमला बाई निवासी जगदीशपुर थाना मणीपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 नवंबर की शाम करीब 7 बजे प्रार्थिया अपने छोटे बेटा-बहू के साथ घर पर थी, तभी उसका बड़ा बेटा संजय उर्फ संजू जो घर में ही अलग रहता है, वह बाहर से घर आया और घरवालों को धान बेचने और घर में अलग कर दिये जाने की बात को लेकर सभी को गाली कर जान से मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट की और प्रार्थिया के चेहरे एवं दाहिने हाथ में तथा इसके छोटे लडक़े विजय राजवाड़े के चेहरा एवं कमर में एसिड फेंक दिया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी संजय उफऱ् संजू राजवाड़े ने अपराध करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एसिड बोतल की शीशी के टुकड़े व डंडा को बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 नवंबर। प्रदेश में 14 नवम्बर से धान खरीदी शुरू हो चुकी है। धान खरीदी की नई नीतियों से किसानों में नया उत्साह है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी और कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रूपये प्रति क्विंटल के निर्णय ने किसानों को आर्थिक सुदृढ़ता दी है।
यूं तो धान खरीदी की सफलता की कई मिसालें हैं, ऐसी ही एक कहानी है महिला किसान चन्द्रमनी की। मेंड्राढाब गांव की निवासी किसान चन्द्रमनी की पुत्री ललीता बताती हैं कि उनके पिताजी के देहांत के बाद घर और कृषि की पूरी जिम्मेदारी हम पर है। कृषि का पूरा काम हम ही देखते हैं। बीते दिनों मेंड्राकला उपार्जन केंद्र में 20 क्विंटल धान उन्होंने विक्रय किया है।
ललिता कहती हैं कि मुख्यमंत्री ने जो गारंटी दी थी, वो पूरी हो रही है। मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देती हूं। उनके इस निर्णय ने गरीब किसानों को संबल दिया है। किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय से हम जैसे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 27 नवंबर। बुधवार को बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील के हल्का नंबर 17 के पटवारी को रिकार्ड दुरुस्त करने के एवज में रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार राजपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हल्का नम्बर 17 ओकरा पतरापारा के पटवारी पवन पांडे ने रिकार्ड दुरुस्त करने के नाम पर आवेदक से रिश्वत मांगा था। पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने के बाद आवेदक ने इसकी शिकायत एसीबी को की थी। जिसके बाद बुधवार को पटवारी पवन पांडे के घर जैसे ही आवेदक ने रंगे हुए पैसे पटवारी को दिए, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो ने तत्काल छापामार कार्रवाई करते हुए पटवारी को धर दबोचा। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जाल बिछाकर आवेदक से 12,000 रुपये रिश्वत लेते हुते रंगे हाथों पकड़ा है। एंटी कॉरपोरेशन ब्यूरो ने पटवारी पवन पांडे को राजपुर रेस्ट हाउस में लाकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,27 नवंबर। जिले में दो दिवसीय चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 की भव्य शुरूआत बुधवार को अम्बिकापुर के स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने विधिवत ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक अम्बिकापुर राजेश अग्रवाल, विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज,विधायक सीतापुर रामकुमार टोप्पो, विधायक बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय संचालन समिति के सचिव नरेन्द्र दुग्गा, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरगुजा हमारे राज्य का मुकुट है और आज सरगुजा में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सरगुजा आदिवासी बहुल क्षेत्र है जिसे सजाने-संवारने में भी जनजातीय समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान है। वहीं शासन द्वारा सरगुजा और बस्तर क्षेत्र में समन्वय कर राज्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार जनजातीय वर्ग के लिए काम कर रही है, इसी दिशा में आदिवासी छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरगुजा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु मेडिकल कॉलेज भवन के शेष निर्माण हेतु 109 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में स्वीकृत मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल निर्माण भी जल्द शुरू होगा। प्रदेश के विकास और खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय प्रतिबद्ध हैं। हम सब मिलकर अपने प्रदेश को संवारने का कार्य करें। उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह अवसर जीवन में एक ही बार आता है, पढ़ाई करने का अवसर एक ही बार मिलता है, ये स्कूली जीवन स्वर्णिम समय है, हमें विभिन्न विधाओं को सीखने का अवसर मिलता है। इस प्रतियोगिता में जो चयनित होंगे, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
खेलकूद से बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही करियर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अच्छे से खेलें, पढ़े और छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने में अपना योगदान दें।
विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन सरगुजा में किया जा रहा है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी यहां अपना पूरा ध्यान खेल में लगाएं। यह दो दिन का अवसर बेहतर प्रदर्शन करने का है, इसके बाद राष्ट्रीय स्तर में खेलने का मौका मिलेगा। बच्चों के लिए पढ़ाई और सर्वांगीण विकास के लिए एकलव्य विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय संचालन समिति के सचिव नरेन्द्र दुग्गा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज यहां राज्य स्तरीय चतुर्थ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। शासन द्वारा जनजातीय बच्चों के विकास के लिए एकलव्य स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी बच्चों के समग्र विकास के लिए शासन द्वारा यह प्रयास किया गया है। यह राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता बच्चों के विकास में सहयोगी होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 75 एकलव्य स्कूलों के छात्र शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दीं।
मार्च पास्ट कर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने शपथ
इस अवसर पर प्रदेश के चार जोन से आए खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट किया। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली और परंपरानुसार खेल ध्वजारोहण किय़ा। मुख्य अतिथि श्री जायसवाल द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की गई। खिलाडिय़ों द्वारा प्रतियोगिता में निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए खेल तथा देश के गौरव के लिए सच्ची खेल भावना के साथ भाग लेने शपथ ली गई।
21 खेलों में विभिन्न जोन से आए 1100 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के दो दिवसीय आयोजन में 21 खेल होंगे जिसमें चार जोन सरगुजा, बस्तर, मध्य-1 कोरबा और मध्य-2 राजनांदगांव 1100 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। खिलाडिय़ों के साथ 152 प्रभारी शिक्षक भी रहेंगे।
सुविधानुसार विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग स्थान चयनित किया गया है जिसमें स्थानीय पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, हैंडबॉल तथा पी.जी. कॉलेज ग्राउंड के हॉकी स्टेडियम में हॉकी, ताइक्वांडो हॉल में ताइक्वांडो एवं मुक्केबाजी होगा। इसी तरह गांधी स्टेडियम में बास्केटबॉल, फुटबॉल, बॉलीवॉल तथा गांधी स्टेडियम के खेलो स्टेडियम हॉल में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो एवं शतरंज हॉल में शतरंज के साथ ही जिम हॉल में भारोत्तोलन का प्रदर्शन होगा। वहीं चौपाटी स्थित बैडमिंटन हॉल में योगा एवं जिम्नास्टिक तथा गांधीनगर तरणताल में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 नवंबर। प्रशासनिक टीम द्वारा अलग-अलग जगहों से 290 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया।
मंगलवार को प्रशासनिक टीम द्वारा अम्बिकापुर के ग्राम खाला के महामाया ट्रेडिंग राजेन्द्र अग्रवाल के गोदाम से 126 क्विंटल एवं ग्राम कंठी के निकेत ट्रेडिंग मदनलाल अग्रवाल के गोदाम से 104 क्विंटल अवैध रूप से भण्डारित धान जप्त किया। वहीं बुधवार को उदयपुर के ग्राम खम्हरिया में सुनील गुप्ता की दुकान में अवैध रुप से भण्डारित 10 क्विंटल, ग्राम सलका में अनिल गुप्ता की दुकान से 30 क्विंटल तथा ग्राम कुन्नी के संतोष यादव की दुकान से 20 क्विंटल धान जप्त किया गया किया। इस प्रकार प्रशासनिक टीम द्वारा 290 क्विंटल धान की जब्ती की गई है।
मामला घुई रोड से पोकसरी एवं बेलजोरा से होकडोपारा सडक़ निर्माण में अनियमितता का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 नवंबर। घुई रोड से पोकसरी एवं बेलजोरा से होकडोपारा सडक़ निर्माण में अनियमितता करने एवं ड्राइंग डिजाइन के विपरीत निर्माण कर शासकीय राशि का गबन करने के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी एवं कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए है।
पोकसरी एवं बेलजोरा से होकडोपारा सडक़ निर्माण घटिया करने एवं ड्राइंग डिजाइन के विपरीत निर्माण करने तथा शासकीय राशि को फर्जी एमबी एवं अन्य दस्तावेज तैयार कर गबन करने का आरोप लगाते हुए डॉ. डीके सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा 11 नवंबर को एक शिकायत आवेदन में दस्तावेज सहित आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
आवेदन में उल्लेख किया गया कि कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास संभाग कार्यालय के द्वारा ठेकेदार अशोक कुमार अग्रवाल को मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत वर्क आर्डर जिसमें घुई रोड से पोकसरी एवं बेलजोरा से होकडोपारा मैनपाट का वर्क ऑर्डर जिसकी टेंडर राशि 115.62 लाख रुपए थी एवं उक्त ठेकेदार अशोक कुमार अग्रवाल को 16.99 प्रतिशत बिलो राशि दर से प्रदान किया गया था जो 97.79 लाख रुपए हैं, उक्त कार्य को पूर्ण काटने की अवधि वर्षा ऋ तु को सम्मिलित कर 6 महीने की है।
उपरोक्त दोनों कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र कार्यपालन अभियंता ग्रामीण विकास विभाग संभाग सीजीआरआरडीए अंबिकापुर जिला सरगुजा के द्वारा प्रमाण पत्र 12 मार्च 2024 को प्रदान की गई है, संबंधित ठेकेदार के द्वारा उपरोक्त कार्यों में भारी अनियमितताएं की गई है एवं बिना कार्य पूर्ण किए ही पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया जो कि मौका स्थान पर जाकर प्रमाणित है।
शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त पैकेज के निर्माण कार्यों में ठेकेदार के द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रभावित करके उनके साथ सांठगांठ कर फर्जी एमबी बनाकर कार्य का लेख किया गया है तथा स्टीमेट तथा ड्राइंग डिजाइन के अनुसार कार्य नहीं कराया गया है, जो कि मौका स्थल पर देखने से स्पष्ट प्रमाणित है।
उक्त सडक़ निर्माण कार्य को संबंधित ठेकेदार के द्वारा पूर्ण रूप से कार्य नहीं कराया गया है, जबकि ठेकेदार के द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर उपरोक्त कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर कर उपरोक्त पैकेज के संपूर्ण राशि प्राप्त कर ली गई है। इसके अलावा उपरोक्त कार्य घटिया एवं गुणवत्ताहीन स्तर का होने से उखड़ चुका है।
उपरोक्त कार्यों में स्टीमेट के अनुसार दर्शाई गई मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य पूर्ण रूप से निर्माण कराया जाना था, परंतु संबंधित ठेकेदार के द्वारा उसका भी पालन नहीं किया गया है और स्टीमेट के अनुसार दर्शाई गई मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य नहीं किए गए।
निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के पश्चात ठेकेदारों के द्वारा खनिज विभाग से खनिज चुकता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक होता है। आरोप है कि फर्जी चुकता प्रमाण पत्र बलरामपुर खनिज विभाग से मिलीभगत कर कार्यपालन अभियंता के छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण अंबिकापुर के द्वारा प्राप्त किया गया है, जिसकी विधिवत जांच करने की भी मांग डीके सोनी के द्वारा की गई है जिससे कि करोड़ों रुपए की रॉयल्टी शासन को प्राप्त हो सके।
उपरोक्त शिकायत एवं उसके साथ प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुभाग अधिकारी के द्वारा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ सरकार नया रायपुर को 19 नवंबर के माध्यम से उपरोक्त शिकायत की जांच कर कार्रवाई करनी हेतु प्रेषित किया गया है, साथ ही आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के द्वारा भी 21 नवंबर को कलेक्टर सरगुजा को शिकायत आवेदन में उल्लेखित तथ्यों के जांच कराकर 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 नवंबर। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की उपस्थित में तथा कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में बुधवार को नवीन कंपोजिट बिल्डिंग स्थित सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में लगभग 14 करोड़ रुपए की राशि की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया जिसमें उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन कल्याण, जनकल्याण और सतत आजीविका एवं अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र जैसे भौतिक अधोसंरचना के कार्य शामिल हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों के समक्ष कलेक्टर श्री भोसकर ने पीवीटीजी महिलाओं के पोषण के गंभीर मुद्दे पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए जाने का सुझाव रखा जिसपर समस्त जनप्रतिनिधियों ने सहमति जताई। इस पायलट प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री अन्न कोष का नाम दिया जाएगा। पहाड़ी कोरवा और पण्डो जनजाति की गर्भवती और शिशुवती माताओं को प्रोटीनयुक्त अतिरिक्त आहार के रूप में मूंग और चना दिया जाएगा।
मूंग और चना में प्रोटीन की अच्छी मात्रा के मद्देनजर चुना गया है। जनप्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मॉनिटरिंग किए जाने की बात कही। इसमें मितानिनों का भी सहयोग जागरूकता हेतु लिया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा पीवीटीजी परिवारों की गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पोषित करने से बच्चों को भी लाभ होगा।
जनप्रतिनिधियों ने अगले तीन माह हेतु इस पायलट प्रोजेक्ट के संचालन पर सहमति जताते हुए महिलाओं को बढ़ती ठंड को देखते हुए गरम कपड़े वितरण कराने की भी बात कही जिससे उनकी मदद हो सके।
सीईओ जिला पंचायत श्री कंवर ने शासी परिषद की बैठक में सामान्य जानकारी एवं डीएमएफ अंतर्गत वर्षवार प्राप्त आबंटन, स्वीकृति, आबंटित राशि और देय राशि की जानकारी प्रस्तुत की। इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कार्यों, भौतिक अधिसंरचना कार्यों और निरस्त किए गए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन स्वागत करता है।
टीचर्स एसोसिएशन लगातार इस पक्ष में रहा है कि पांचवीं और आठवीं में बोर्ड परीक्षा लिया जाए, इससे छात्रों की उपस्थिति, पालकों की दृढ़ता शिक्षकों का समर्पण व शैक्षिक स्तर में सुधार के साथ साथ प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था में कसावट आएगी।
एसोसिएशन ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन शिक्षा सचिव विकासशील, शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी सहित डॉ. आलोक शुक्ला से पांचवीं-आठवीं की परीक्षा को बोर्ड परीक्षा लिए जाने का सुझाव दिया था। तत्कालीन डीपीआई एस प्रकाश, जितेंद्र शुक्ला व जैन जी को बोर्ड परीक्षा लिए जाने का सुझाव दिया गया था। अब 5 वीं, 8 वी में बोर्ड परीक्षा लिए जाने हेतु शासन ने पहल करते हुए निर्णय लिया है, इससे शिक्षकों के अध्यापन में पैनापन, छात्रों में विषय की गहरी सोच व ज्ञान एवं शिक्षा के स्तर में सुधार होगा साथ ही पालक भी शासकीय संस्थाओं की ओर उन्मुख होंगे। ड्रॉप आउट बच्चों की समस्या कम होगी, इससे आने वाले समय मे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में भी सुधार होगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित सरगुज़ा जिला के पदाधिकारी अरविंद सिंह, अमित सिंह, काजेश घोष, राजेश गुप्ता, रोहिताश शर्मा, रामबिहारी गुप्ता, सुरित राजवाड़े, देवेंद्र सिंह, अनिल तिग्गा, संजय चौबे , कमलेश सिंह ,प्रशांत चतुर्वेदी सहित समस्त पदाधिकारियो कहा है कि वर्तमान में शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी जी व डीपीआई सुश्री दिव्या मिश्रा मैडम के बैठक में भी एसोसिएशन ने लिखित सुझाव दिया था-
पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा लिए जाने की निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सुझाव को सरकार व शिक्षा विभाग ने स्वीकार किया यह अच्छी बात है, इसके लिए पूरे शिक्षक समुदाय की ओर से विभाग को बहुत-बहुत धन्यवाद।
आजाद सेवा संघ ने राज्यपाल के नाम कुलपति को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 नवंबर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के क्रय एवं स्टॉक में गड़बड़ी को आजाद सेवा संघ ने सूचना के अधिकार के माध्यम से उजागर किया है। इसके साथ ही संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के विभिन्न बिंदुओं को लेकर आजाद सेवा संघ ने राज्यपाल के नाम कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया है कि उत्तर पुस्तिका क्रय एवं स्टॉक में गड़बड़ी हुई है। सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद और स्टॉक का विवरण मांगा गया, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं है।
12 अप्रैल 2022 को 5 लाख मुख्य उत्तर पुस्तिका और 17 लाख 30 हजार उत्तर पुस्तिकाएं मंगाई गईं।इन उत्तर पुस्तिकाओं का कोई स्टॉक रिकॉर्ड या प्रमाणित बिल उपलब्ध नहीं कराया गया।2022 में परीक्षाएं ऑनलाइन हुई थीं, फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद का औचित्य स्पष्ट नहीं है।
यह भी स्पष्ट नहीं है कि 17 लाख 30 हजार उत्तर पुस्तिकाएं और पूरक उत्तर पुस्तिकाएं कहां उपयोग हुईं। मुख्य उत्तर पुस्तिका एवं पूरक उत्तर पुस्तिका इन दस्तावेजों से साफ जाहिर होता है कि इतनी भारी मात्रा में उत्तर पुस्तिकाओं का गमन हो चुका है और विश्वविद्यालय के पास इसका कोई भी प्रमाण नहीं है।
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गंभीर त्रुटियां देखने को मिलीं है।आरोप है कि हाल ही में हुई पूरक परीक्षा में बीए तृतीय वर्ष इतिहास प्रथम प्रश्नपत्र 75 अंकों का था, जबकि दूसरा प्रश्नपत्र 100 अंकों का रखा गया। इससे छात्रों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मार्च में बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा, परीक्षा शुरू होने के 5 मिनट पहले अज्ञात कारणों से स्थगित कर दी गई। आजाद सेवा संघ ने मांग की है कि सभी मुख्य और पूरक उत्तर पुस्तिकाओं का अलग-अलग ऑडिट कराया जाए।ऑडिट में सभी आवंटन, व्यय, और संबंधित मदों की जांच की जाए ताकि गड़बडिय़ों का खुलासा हो सके।
निजी छात्रों की कक्षाओं को लेकर अनियमितता
नई शिक्षा नीति के तहत प्राइवेट छात्रों की कक्षाएं आयोजित की जानी हैं। सरगुजा संभाग में अभी भी प्राइवेट छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
विश्वविद्यालय ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कक्षाएं कब शुरू होंगी और उनकी पढ़ाई कैसे पूरी होगी।
संघ के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया है कि पर जल्द से जल्द जांच नहीं कराया गया तो संघ के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूर्णता जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी।उक्त समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा और संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन कुलपति को सौंपा।
अम्बिकापुर, 27 दिसंंबर। जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लुंड्रा ढोड़ा सरई जंगल आम जगह पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर 6 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम रवि घासी झेराडीह लुन्ड्रा, जयप्रताप सिंह लुंड्रा, विष्णु गिरी उदोरना लुंड्रा, शिवकुमार लुंड्रा,कृष्णा सोनी करेसर थाना लुन्ड्रा,आलय त्रिपाठी बतौली का होना बताये। आरोपियों के कब्जे से कुल 23000/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता जब्त किया गया हैं।
अंबिकापुर, 27 नवंबर। जिला बदर के आदेश का उल्लंघन कर जिले में बिना वैध अनुमति प्रवेश करने वाले आरोपी को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर हुआ व्यक्ति पुहपुटरा लखनपुर निवासी अमोल राजवाड़े थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला बदर हुए अमोल राजवाड़े की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से जिला बदर होने के बावजूद प्रतिबंधित जिलों में प्रवेश करने के पूर्व पुर्वानुमति होने अथवा वैध दस्तावेज की मांग की गई। उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज या पूर्वानुमति पेश नहीं किया गया।
आरोपी अमोल राजवाड़े द्वारा जिला दण्डाधिकारी सरगुजा छ.ग. के आदेश की अवहेलना कर जिला बदर होने के बावजूद बिना वैध अनुमति जिला प्रवेश कर जिले में घूमते मिलना पाये जाने पर एवं आमनागरिकों में छोभ उत्पन्न किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 233 बी.एन.एस. एवं धारा 14 रा.सु.का.1990 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है।
बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, 3 दिन में 2 मंत्री हो चुके हादसे में घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,26 नवंबर। छत्तीसगढ़ में 3 दिन में 2 मंत्री हादसे में घायल हो चुके हैं, वहीं चौथे दिन सरगुजा से भारतीय जनता पार्टी सांसद चिंतामणि महाराज के घर के सामने ही तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में पाइप लोड था। घटना देर रात घटी। दिन के समय अगर यह घटना घटती तो वहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि सांसद चिंतामणि महाराज की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के साथ-साथ बगल में ही श्री राम ट्रेडर्स मौजूद है, जहां पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 12 बजे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के अंबिकापुर भाथूपारा संत गहिरा गुरु आश्रम से लगे घर के सामने ही बेकाबू ट्रेलर पलट गया। हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। ट्रेलर का ड्राइवर शीशा तोडक़र बाहर निकल गया। ट्रेलर के पलटने से उस पर लोड पाइप घर के सामने में गिर गए।
बताया जा रहा है कि देर रात रिंग रोड खरसिया नाका की ओर से जीआई पाइप लोड ट्रेलर बिलासपुर चौक की ओर जा रहा था। सांसद के घर के ठीक सामने मोड़ पर चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। तेज गति का ट्रेलर अनियंत्रित होकर सांसद के घर के ठीक सामने पलट गया। ट्रेलर में लोड वजनी जीआई पाइप लुढक़ कर सांसद के घर के दरवाजों के पास जाकर रुक गया। ऊंचाई होने के कारण पाइप आगे नहीं बढ़ सके, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मचारी तत्काल बाहर निकले। पुलिस को सूचना दी गई। रात में वाहन को हटाने की व्यवस्था नहीं हुई। जिस स्थल पर हादसा हुआ, वहां दिन के समय लोगों की आवाजाही होती है। सांसद के अलावा उनसे मुलाकात करने आने वाले लोगों की वाहनें भी वहीं खड़ी की जाती है। देर रात होने के कारण कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चालक से दुर्घटना के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
ट्रेलर पलटने से रिंगरोड में यातायात भी प्रभावित हुआ। दुर्घटना वहां स्थित सीसीटीवी में कैद हो गई। दुर्घटना की वीडियो से यह स्पष्ट हो गया कि ट्रेलर काफी रफ्तार में था। तेज रफ्तार के कारण चालक मोड पर अपना नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण ट्रेलर पलट गई।
सुरक्षाकर्मियों ने हादसे की सूचना दिल्ली में मौजूद सांसद चिंतामणि महाराज को दी। चिंतामणि महाराज ने घटना को लेकर चिंता जताई है।
अम्बिकापुर, 26 नवंबर। उडऩदस्ता दल ने किसान द्वारा 80 बोरा पुराना धान खपाने के प्रयास को रोका और धान जब्त किया गया है।
ज्ञात हो कि जिले में धान खरीदी के सुचारु संचालन और धान के अवैध परिवहन व भंडारण पर निगरानी रखने उडऩदस्ता दल का गठन किया गया।
26 नवंबर मंगलवार को उपार्जन केंद्र बरगीडीह में कृषक बृजराज त्रिपाठी निवासी झेराडीह द्वारा 500 बोरा विक्रय हेतु लाया गया था, जिसमें से टीम द्वारा जांच उपरांत 80 बोरा पुराना धान पाया गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा जब्त कर समिति प्रबंधक की सुपुर्दगी में दिया गया। मौके पर खाद्य, राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त उडऩदस्ता टीम मौजूद रही।
सैकड़ों ग्रामीणों ने निकाली रैली, कलेक्टोरेट पहुंच किया प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,26 नवंबर। मंगलवार को हसदेव अरण्य क्षेत्र में फर्जी ग्राम सभा के आधार पर संचालित कोल ब्लॉक को निरस्त करने एवं फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव को निरस्त करने और फर्जी ग्राम सभा कराने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले उदयपुर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने अंबिकापुर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन अगर इस पर शीघ्र कार्यवाही नहीं करता है तो वह आने वाले दिनों में अदानी की रेल पटरी उखाड़ देने की चेतावनी और अन्य उग्र प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जिला सरगुजा, जिला कोरबा, जिला सूरजपुर, सरगुजा संभाग में अनुसूचित क्षेत्र में जबरन और बिना रूढ़ीगत ग्राम सभा की अनुमति, पेशा ग्राम सभा का उल्लंघन करते हुए फर्जी ग्राम सभा करके ई-नीलामी, माईनिंग लीज के नाम पर भूमि का अधिग्रहण तथा भूमि अधिग्रहण के लिए फर्जी ग्राम सभा कराई गई है।
हसदेव के अलावा सर्व आदिवासी समाज ने आरक्षण को लेकर भी राज्यपाल, मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि जनसंख्या सांख्यिकी विभाग के द्वारा भारत के जनगणना अभी भी सामान्य लोगों का नहीं किया है और किस आधार से अनुसूचित क्षेत्र में वार्ड पंच, डी. डी.सी, बी.डी.सी. एवं नगरीय निकाय चुनावों में आरक्षण ला रहा है इसकी कोई भी संविधानिक डाटा प्रकाशित नहीं किया गया है कि अनुसूचित क्षेत्र में कितना प्रतिशन जनसंख्या सामान्य कोटे के हैं। यह एक विरोधाभाष एवं समाज को आपस में टकराव उत्पन्न करने की साजिश है। छत्तीसगढ़ राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जनजाति की जनगणना जनसंख्या सूचांक 2011 के आधार पर लागू करके उनके आरक्षित सीट को सामान्य किया जा रहा है जो बिल्कुल ही असंवैधानिक कार्य हो रहा है जिससे आने वाले चुनाव में बहुत बड़ा समाज में विद्रोह एवं अन्दोलन की ओर सरकार जबरजस्ती टकराहट कराकर लड़ाने का कुटिल प्रयास कर रही है।
जिसका हम घोर विरोध करते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दे रहे है कि समय सीमा पर हमारे मांगो पर विचार करके पुन: आदिवासी सीट को यथास्थिति किया जाये। मांग पुरा नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार अनुसूचित जनजाति वर्ग एवं आदिवासी समाज बहिस्कार करेगा, इस बहिष्कार आन्दोलन में जो भी प्रिय-अप्रीय घटना, शांति भंग स्थिति निर्मित होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्य निर्वाचन अधिकारी का होगा।
मांग की है कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायती एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए जनसंख्या अनुपात में आरक्षण लागू किया जाए अन्यथा सर्व आदिवासी समाज अपनी हक की लड़ाई के लिए बाध्य रहेगी एवं सडक़ पर उतरेग यदि हमारी उक्त मांग को शासन पांच दिवस के अन्दर पूरा नहीं करेगा तो पू सरगुजा संभाग में उग्र आंदोनल किया जाएगा जिस की पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
सरगुजा सांसद की पहल लाई रंग, किया आभार व्यक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 नवंबर। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की पहल पर मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के शेष निर्माण कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ शासन से 109 करोड़ रूपये के बजट की स्वीकृति मिलने की जानकारी मिली है। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति सांसद चिंतामणि ने आभार व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा सांसद द्वारा क्षेत्र में आम जन के हित में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनजर अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु निरंतर बजट स्वीकृति का प्रयास किया जा रहा था। यह प्रयास अब सफल हुआ है। विगत डेढ़ सालों से बजट की कमी से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण अवरूद्ध हुआ था।
बजट स्वीकृत होने से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में अस्पताल भवन, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस का निर्माण पूरा करने में आसानी होगा।