‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जून। छत्तीसगढ़ सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज यूनियन के दो दिवसीय प्रथम राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन, माखन विहार, अम्बिकापुर के सभागृह में महासचिव और कोषाध्यक्ष प्रतिवेदन पर चर्चा में विभिन्न इकाइयों से आए 23 प्रतिनिधियों ने अपने विचार और सुझाव दिए।
प्रतिवेदन पर चर्चा का उत्तर, यूनियन के महासचिव कॉ. प्रदीप मिश्रा और कोषाध्यक्ष कॉ. बिभास पैठण्डी ने दिया, इसके उपरांत दोनों प्रतिवेदन सर्वसम्मति से सम्मेलन में पारित हुआ। सम्मेलन के पर्यवेक्षक यूनियन के अखिल भारतीय फ़ेडरेशन एफ एम आर ए आई के उपाध्यक्ष कॉ. नरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए, दवा उद्योग में आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की एकता से ही किया जा सकता है और जन स्वस्थ्य के मुद्दों को आम जनता तक ले जाने का आह्वान किया। क्रेडेंशियल कमेटी की रिपोर्ट यूनियन के उपमहासचिव कॉ प्रकाश नारायण सिंह ने रखी।
सम्मेलन के अंतिम सत्र में नई कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। जिसमें अध्यक्ष नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष तुहिन चक्रवर्ती,प्रवीण सिंह,प्रोसेनजीत घोष,महासचिव देवरूप बिस्वास, उपमहासचिव प्रकाश नारायण सिंह, खगेश पटेल, कोषाध्यक्ष बिभास पैठण्डी, सचिव एस. बी. सिंह, अमित रॉय, अरिंदम चक्रवर्ती, प्रदीप मिश्र और पूनम साहू निर्वाचित हुए।
इसी प्रक्रिया में 12 सदस्यीय कार्यकारणी का भी चुनाव हुआ । जिसमे रघुनाथ प्रधान, विमल शर्मा, पिनाकी रंजन चक्रवर्ती, नीरज त्रिवेदी,सतेन्द्र मिश्रा, मुकेश पटेल, प्रेम शंकर सिंह, विवेक सतरके, बाल कृष्ण देशमुख, जवाहर पटेल, शैलेश पटेल और लोकेश त्रिवेदी शामिल हैं।सम्मेलन के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने अपने संबोधन में सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान के लिए अपना योगदान करने वाले डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉकिस्ट, दवा दुकानदारों सहित अम्बिकापुर के दवा प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
सीजी एसपीईयू के प्रथम राज्य सम्मेलन को सफल बनाने में अम्बिकापुर के पंकज सिंह, अजय कुमार विवेक, धर्मेंद्र कुमार, मनोज द्विवेदी, रामजी तिवारी, शेखर पुष्प, राकेश दुबे, चंद्रहास शर्मा, धनंजय कुमार, संजेश शर्मा, शेखर ज्योति, कयामुद्दीन अंसारी, संतोष कुमार, जय प्रकाश शर्मा, अनिल यादव शामिल रहे।