सरगुजा

ट्रक- ट्रेलर में भिड़ंत, चालक की मौत
25-Jun-2025 9:34 AM
ट्रक- ट्रेलर में भिड़ंत, चालक की मौत

11 घंटे तक ट्रेलर चालक की लाश असुरक्षित रूप से पड़ी रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 24 जून। अंबिकापुर-सीतापुर नेशनल हाईवे 43 में सोमवार की रात सीतापुर के समीप गुतुरमा पुल के पास ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में ट्रेलर चालक का हाथ कट गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक की लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लाया गया। अस्पताल में किसी के नहीं रहने पर पुलिस चालक की लाश को अस्पताल के गेट के पास छोडक़र चली गई। लगभग 11 घंटे तक ट्रेलर चालक की लाश हॉस्पिटल में गेट के पास असुरक्षित रूप से पड़ी रही।

जानकारी के मुताबिक एम आर इन्फ्र ा लॉजिस्टिक कंपनी के दो ट्रेलरों को लेकर उनके चालक सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में सामान पहुंचाने गए हुए थे। सामान खाली करने के बाद दोनों ट्रेलरों के चालक रायगढ़ जाने निकले हुए थे, तभी मार्ग पर रात लगभग 10.30 बजे तेज गुतुरमा पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना में ट्रेलर चालक सुनील कुमार सिंह का दायां हाथ कटकर अलग हो गया और चालक सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद सीतापुर पुलिस कंपनी के ही दूसरा ट्रेलर चला रहे चालक मुकेश कुमार सिंह के साथ लाश को लेकर अस्पताल पहुंची और चौकीदार के नहीं रहने पर हॉस्पिटल में ही लाश को छोड़ दिया और चली गई। बताया जा रहा है कि चालक का शव हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर घंटों तक असुरक्षित रूप से पङ़ा रहा।


अन्य पोस्ट