सरगुजा

2 धारदार गड़ासा समेत आरोपी गिरफ्तार
22-Jun-2025 10:05 PM
2 धारदार गड़ासा समेत आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 जून। पुलिस ने 2 धारदार गड़ासा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

21 जून को चौकी रघुनाथपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि रघुनाथपुर सडक़पारा एन एच 43 रोड में आनंद विश्वकर्मा नामक युवक अपने दोनों हाथों में लोहे का धारदार गड़ासा लेकर लहराते हुए आमनागरिकों को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मौक़े पर पहुंचकर आनंद विश्वकर्मा की घेराबंदी कर पकडक़र आरोपी के कब्जे से 2 लोहे का धारदार गड़ासा जब्त कर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम आनंद विश्वकर्मा रघुनाथपुर सडक़पारा चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा का होना बताया।

 

आरोपी से जब्त 2 नग लोहे का गड़ासा के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान पर धारदार गड़ासा रखकर लहराते हुए आमनागरिकों कों भयभीत करना स्वीकार किया गया।

 


अन्य पोस्ट