सरगुजा

24 घंटे के भीतर मरम्मत का आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 जून। अंबिकापुर शहर में वर्षों से उपेक्षित पड़ी सडक़ों की भयावह स्थिति को लेकर युवा कांग्रेस सरगुजा के नेता अतीफ रज़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर सरगुजा को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की सडक़ों की बदहाली, यातायात में हो रही परेशानी, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं और आम नागरिकों की कठिनाइयों को विस्तारपूर्वक रखा गया।
ज्ञापन में विशेष रूप से खरसिया रोड और रामानुजगंज रोड की हालत को चिन्हित किया गया, जिन पर अत्यधिक ट्रैफिक के बावजूद सडक़ें बुरी तरह से टूट चुकी हैं। गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालकों को गंभीर चोटें लग रही हैं और ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है।
साथ ही बस स्टैंड रोड, स्कूल रोड, देवीगंज रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, जिला अस्पताल मार्ग सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मार्गों की स्थिति भी बेहद खराब है। इससे मरीजों, स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और आम यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में खरसिया रोड की तत्काल मरम्मत,रामानुजगंज रोड का पुनर्निर्माण व अन्य सभी प्रमुख मार्गों की तत्काल जांच और सुधार,स्थायी समाधान हेतु गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ सडक़ निर्माण की मांग रखा।
कलेक्टर ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि 24 घंटे के भीतर सडक़ मरम्मत कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल हाइवे अथॉरिटी और संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि अंबिकापुर शहर के सभी प्रमुख मार्गों का तत्काल निरीक्षण कर कार्रवाई प्रारंभ की जाए।
आतीफ रज़ा ने बताया कि अम्बिकापुर की जनता आज सडक़ों पर चलने से डरती है। हर सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। हमने 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, यदि इस अवधि में मरम्मत कार्य शुरू नहीं होता है, तो युवा कांग्रेस लोकतांत्रिक लेकिन उग्र आंदोलन शुरू करेगी। इसमें चक्काजाम, घेराव, धरना, प्रदर्शन आदि शामिल होंगे।