सरगुजा

नवीन उच्च स्तरीय जलागार निर्माण की मंजूरी, जताया आभार
22-Jun-2025 10:03 PM
नवीन उच्च स्तरीय जलागार निर्माण की मंजूरी, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 22 जून। नवीन उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति शासन को प्रेषित किया गया एवं राज्य शासन से तत्काल स्वीकृति प्रदान हुई। जिस पर जल प्रदाय विभाग के प्रभारी सदस्य जितेन्द्र सोनी ने महापौर मंजूषा भगत एवं राज्य शासन का आभार व्यक्त किया।

 नगर पालिक निगम अंबिकापुर क्षेत्रांतर्गत नवीन बसाहट एवं नवीन कॉलोनियों निर्माण होने के कारण एवं पूर्व की स्थापित पानी टंकियों की क्षमता कम होने के कारण निकाय के कई वार्ड के वार्डवासियों को आवश्यकता के अनुरूप पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। जिससे कई वार्ड के लोगों को पेयजल संकट की भयावह स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए महापौर मंजूषा भगत एवं जल प्रदाय विभाग के प्रभारी सदस्य जितेन्द्र सोनी द्वारा नमनाकला वार्ड क्रमांक -14 एवं पुराना बस स्टैंड, वार्ड क्रमांक-33 में क्रमश: 750 किलोलीटर व 1000 किलोलीटर क्षमता के नवीन उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्य कराये जाने हेतु एम.आई.सी. में प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान करते हुए शासन को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं राज्य शासन से तत्काल स्वीकृति प्रदान हुई।

 इस पर जल प्रदाय विभाग के प्रभारी सदस्य जितेन्द्र सोनी ने जलप्रदाय विभाग के प्रस्ताव नवीन उच्चस्तरीय टंकियों नमनाकला के लिए लागत 91.58 लाख एवं पुराना बस स्टैंड के लिए लागत-107.76 लाख, की बड़ी राशि से निर्माण हेतु,  सक्रिय प्रयास एवं स्वीकृति प्रदान करने के लिए महापौर मंजूषा भगत एवं राज्य शासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन दोनों टंकियों के निर्माण से नगर पालिक निगम क्षेत्र के पेयजल संकट वाले वार्ड क्रमांक 12,13,14, 32, 33, 34, 47 के वार्डवासियों को पर्याप्त एवं आवश्यकता अनुरूप पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।


अन्य पोस्ट