सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 24 जून। विधायक निवास में लखनपुर भाजपा मंडल के द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,जिला वक्ता मधुसूदन शुक्ला शामिल हुए।
विधायक राजेश अग्रवाल और भाजपा पदाधिकारियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। विधायक राजेश अग्रवाल और जिला वक्त मधुसूदन शुक्ला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके विचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के जेल में संदेहास्पद स्थिति में 23 जून 1953 को मृत्यु हो गई। भाजपा सरकार द्वारा 2019 से 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्यतिति को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में सचिन बंसल यतेंद्र पांडे प्रदीप गुप्ता कर्मेंद्र राजवाड़े राकेश अग्रवाल सनी बांसल राकेश साहू लक्ष्मण साहू सचिन बड़ी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।