सरगुजा

आलिया हयात खान को प्रयास विद्यालय में मिला दाखिला
22-Jun-2025 10:02 PM
आलिया हयात खान को प्रयास विद्यालय में मिला दाखिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 22 जून। आलिया हयात खान को प्रयास विद्यालय में दाखिला मिला। जिससे परिजनों में हर्ष है।

वर्ष 2025-26 में प्रयास विद्यालय के कक्षा नौवीं में दाखिला लेने छात्र-छात्राओं की चयन सूची जारी कर दी गई है। साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं की भी चयन सूची जारी हुई है।

जिसमें मेधावी एवं प्रतिभाशाली छात्रा आलिया हयात खान पिता नाजिर ख़ान माता रूकसाना बेगम लखनपुर का भी चयन प्रयास विद्यालय में हुआ है।  दाखिला मिलने से छात्रा एवं उसके अभिभावक  काफी हर्षित हैं। आलिया हयात खान ने प्रयास द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर आठवां स्थान हासिल किया है।


अन्य पोस्ट