सरगुजा

पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट कैम्पस में मना योग दिवस
23-Jun-2025 3:29 PM
पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड  मैनेजमेंट कैम्पस में मना योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 23 जून। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा एवं नर्सिंग महाविद्यालय, मदनपुर, सूरजपुर के बी. एड. नर्सिंग एवं रा.से.यो. के स्वयं सेवको व प्रशिक्षार्थियों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय में योग दिवस मनाया गया।

संस्था के प्रबंधक सह चेयरमैन प्रमेन्द्र तिवारी, डायरेक्टर नरेन्द्र सिंह टुटेजा, सी.ए.ओ राकेश तिवारी, शशिकान्त तिवारी, कंचन सिंह, सहायक प्राध्यापक जयमाला सिंह, संतोष कुमार रानाडे, उपेन्द्र कुमार रवि, अरुण कुमार दुबे, प्रियंका बघेल, फिलिमीना वैभव, अर्चना टोप्पो, राजकला पाठक, गंगोत्री राजवाड़े, संध्या देवागन, अर्चना, अनिता राजवाड़े, कृष्णा राजवाड़े, दीपिका अहिरवार, श्रुति शर्मा एवं प्रशिक्षार्थियों को महाविद्यालय परिसर में प्रात: 7.30 से 9.30 बजे तक पतंजलि योगपीठ से योग शिक्षिका पूनम पांडेय एवं पद्मा पांडेय के द्वारा योग का शुभारंभ कराया गया।

जिसमें विभिन्न प्रकार के योग जैसे प्रार्थना, सूर्यनमस्कार, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, ताडासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन्, हलासन, कपाल भाती, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम इत्यादि का अभ्यास कराया गया।

योग में शिक्षक शिक्षिका एवं प्रशिक्षार्थियों ने विशिष्ट रुचि दिखाते हुए उत्साह पूर्वक भाग लिया। योग के पश्चात योग की महत्ता को समझाते हुए बताया कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति है योग, मन, शरीर और आत्मा का मिलन करवाता है। मन कि शांति के लिए योग ही एक जरिया है।

योग शरीर और मन को स्वस्थ रखता है। योग के द्वारा शरीर निरोग रहता है योग के महत्व को समझते हुए हमारे जीवन में योग की महिमा को बताया गया, हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सकलपित होकर योग करना चाहिए।

संस्था के चेयरमैन प्रमेन्द्र तिवारी के द्वारा योग के महत्व को बताया गया। बी.एड. के सभी सहा प्राध्यपकों ने भी योग करके प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा स्वास्थ्य के लिए योग एवं प्राणायाम के महत्व को स्पष्ट किया। अंत में योग हेतु आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 


अन्य पोस्ट