सरगुजा

कुटुंब प्रबोधन का परिवार सम्मेलन समारोह
23-Jun-2025 9:41 PM
कुटुंब प्रबोधन का परिवार सम्मेलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 23 जून। जिला कुटुंब प्रबोधन अंबिकापुर द्वारा परिवार सम्मेलन  समारोह सरस्वती शिशु मंदिर देवीगंज रोड अंबिकापुर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया। अतिथि सम्मान के साथ-साथ सभागार में उपस्थित समस्त परिवारजनों का अक्षय तिलक द्वारा अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम दरबार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन एवं राम स्तुति व मन्त्रोच्चार के साथ हुआ।

अतिथि आसन पर मुख्य रूप से जिला संघ चालक भगवान दास बंसल, सुभाषचंद्र अग्रवाल- अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर, जिला सह संयोजक कुटुंब प्रबोधन- माधवेन्द्र तिवारी, अशोक सिंह- नगर संघचालक, उर्वशी तिवारी, राम प्रसाद गुप्ता- विभाग संयोजक कुटुंब प्रबोधन तथा दीनदयाल गोयल जिला संयोजक रहे।

कुटुंब प्रबोधन के परिपेक्ष्य में सुभाषचंद्र अग्रवाल ने प्रकाश डालते हुए हिंदू परिवार, हिंदू जीवन दर्शन, संयुक्त परिवार व्यवस्था, परिवार में परस्पर आपसी संबंध, परिवार में केवल मात्र एक प्रबोधन कार्यक्रम नहीं है, बल्कि कार्यक्रमों के द्वारा रोज अच्छे संस्कार का निर्माण होता है। इस दृष्टि से यहां जो भी बिंदु प्रस्तुत किए जाएंगे वे सभी आपस में मिलकर परिवार व्यवस्था तथा सामाजिक सुदृढ़ता को बढ़ावा देता है।

उक्त अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी परिवारजनों ने अपने-अपने जीवन एवं अपने परिवार की घटित घटनाओं की झलकियों को शब्दों के माध्यम से चित्रित किया। कुटुम्ब प्रबोधन परिवार सम्मलेन के मुख्य विषयों- परिवार में समरसता कैसे आए विषय पर सुमन गुप्ता ने अपने विचार रखे।


अन्य पोस्ट