छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 फरवरी। चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के बैनर तले मैदान में उतरे अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिय़ा और महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी ने शुक्रवार को जिले के राजिम ब्लाक का दौरा कर स्थानीय व्यापारियो से मिलकर व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन तथा चेम्बर के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा भी मौजूद थे।
अध्यक्ष पद के दावेदार योगेश अग्रवाल ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि व्यापारियों के पक्ष में व्यापारी एकता पैनल ने हमेशा बेहतर कार्य किया है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि व्यापारी एकता पैनल को समर्थन मिलेगा तो व्यापारियो के हित, संरक्षण और सुविधा के लिए व्यापारी एकता पैनल हर संभव प्रयास करेंगा। छोटे से छोटे व्यापारियो के भी समस्याओ का गंभीरता से निराकरण किया जाएगा। व्यापारी हित के मुद्दो को पूरे दमखम और प्रमुखता के साथ शासन प्रशासन के बीच रखा जाएगा।
इस अवसर पर जिले में एकता पैनल के पक्ष में लगातार दौरा कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन ने कहा कि एकता पैनल के पक्ष में पूरे प्रदेशभर में जो लहर चल रही है उससे गरियाबंद भी अछुता नही है। गरियाबंद से भी सर्वाधिक मत एकता पैनल के पक्ष में मिलेंगे। वही जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कहा कि जिले के व्यापारियो में चुनाव को लेकर जबर्दस्त माहौल है। हमारा पूरा प्रयास है कि चुनाव में अधिक से अधिक व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में वोट करेंगे। इस अवसर पर लालु मेघवानी, राजू सोनकर, राजेन्द्र सोनकर, मुन्ना भाई पारख, हेमनाथ साहू, अकरम भाई सहित राजिम के अन्य व्यापारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 21 फरवरी। नगर के समाजसेवियों द्वारा घर-घर पौधा हर घर पौधा महा अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को बस स्टैंड छुरा में की गई, साथ ही साथ प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया।
बलराम कृषि केंद्र के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती एवं पेड़ों की पूजा कर शुरुआत की गई। पश्चात मंचासीन अतिथियों तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा खोमन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत छुरा गौरव मिश्रा जनपद उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव नगर पंचायत उपाध्यक्ष नथमल शर्मा वरिष्ठ नागरिक नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य सर्व आदिवासी प्रतिनिधि जनार्दन चंद्राकर, समाज प्रमुख उमेंद्र सोरी, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष के आर सिन्हा, शेख आलम का बैच लगाकर स्वागत बलराम चंद्राकर, शीतल ध्रुव, मनोज पटेल, रुपनाथ बंजारे, यामिनी चंद्राकर, मीनू पटेल, श्वेता सोनी, मीतेश सोनी ने किया।
पश्चात उद्बोधन मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग के अधीक्षक सुनील साहू कृषि अधिकारी रोमन ठाकुर ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं और पेड़ पौधों के संरक्षण की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी, तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने भी उद्बोधन किया।
घर-घर पेड़ हर घर पेड़ अभियान के अंतर्गत 300 पौधों का वितरण किया गया । विकासखंड के मडेली लोहझर भैंसामुड़ा पंडरीपानी नवगई के 50 महिला कमांडो तथा महिला को साड़ी श्रीफल एवं देकर सम्मानित किया गया पश्चात उन्नति कृषको पुष्पराज साहू केवल यदु बेदराम गिरधारी आदि को प्रतीक चिन्ह गमछा सम्मान में सद्दाम खान का श्रीफल देकर सम्मान किया गया। पश्चात प्रतिभासम्मान में मोहन नेताम परसदाखुर्द, भोला राम सोनी छुरा, जब्बार खान छुरा का सम्मान प्रतीक चिन्ह गमछा श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
विभिन्न ग्रामो से आए लगभग 80 किसानों को गमछा श्रीफल देकर सम्मानित किया गया लगभग 30 कार्यकर्ताओ को टीशर्ट टोपी वितरण किया गया किया पत्रकारों का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन हीरा लाल साहू ने किया कार्यक्रम में यशवंत यादव, तेजराम साहू, कुलेश्वर सिन्हा ,अर्जुन धनंजय सिन्हा संतराम कंवर डोमेश्वर पोखन ठाकुर चंद्र भूषण निषाद वेदराम हेमंत ध्रुव ओमन चंद्राकर शिव ठाकुर दिलीप कुमार भोमेश चुम्मन कुमारी इंदु उर्मिला दीपक सिन्हा आदि उपस्थित रहेे।
छुरा, 21 फरवरी। कौशल विकास अधिकार अधिनियम2013 की धारा 9 के अंतर्गत प्रत्येक जिला मे जिला स्तर पर छत्तीसगढ़ युवाओं का कौशल विकास अधिकार अधिनियम 2013 के उपबंधों को क्रियान्वित करने के लिए जिला कौशल विकास अभिकरण का गठन किया गया है । अभिकरण के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ पदेन उपाध्यक्ष ,पदेन सचिव संचालक जिला कौशल विकास अभिकरण। तीन अन्य प्रतिनिधि सदस्य उद्योग व्यापार वाणिज्य से, शिक्षा जगत से इसके अतरिक्त ग्यारह जनप्रतिनिधियों को अभिकरण का सदस्य मनोनीत किया गया है। महिला प्रतिनिधि के रुप मे ममता राठौर, नगरपालिका गरियाबंद पार्षद देवकरण मरकाम देवा, छुरा नगर पंचायत पार्षद अशोक मक्खू दीक्षित को राजिम विधायक अमितेष शुक्ल के अनुषंसा पर कौशल विकास अभिकरण का सदस्य मनोनीत किया गया है। ममता राठौर, देवा, मक्खू को सदस्य बननेपर छुरा गरियाबंद के कांग्रेसियों ने बधाई दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 फरवरी। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शनिवार को आयोजित प्रदेश व्यापी मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च के अंतर्गत नवापारा भाजपा महिला मोर्चा की बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य साधना सौरज व तनु मिश्रा के नेतृत्व में सम्मिलित हुर्इं। रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आयोजित मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च में प्रदेश के कोने-कोने से महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं पहुंची थीं। जिन्होंने लगातार प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अनाचार के मामले को लेकर सरकार की उदासीनता के खिलाफ हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी की।
साधना सौरज ने कहा कि प्रदेश में बेटियां इतनी असुरक्षित हैं कि अब सुरक्षा की मांग को लेकर हम बेटियों को प्रदर्शन के लिए एकजुट होना पड़ रहा है। लगातार प्रदेश के अंदर बेटियों के साथ अनाचार की घटनाये सामने आ रही हंै। प्रदेश की असंवेदनशील सरकार को कहीं भी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तो यह केवल एक ललकार है अगर इसके बाद भी प्रदेश सरकार इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखाती है तो आगामी दिनों मे इसका खामियाजा वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ेगा।
तनु मिश्रा ने भी कहा कि जब भी मातृशक्ति एकजुटता के साथ एकत्र होती है तो न्याय जरूर होता है। प्रदेश की सरकार केवल सत्ता के आनंद में डूबी हुई है उसे बेटियों की रक्षा की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सत्ता में आयी कांग्रेस शराबबंदी करने के बजाय अवैध शराब के कारोबार में संलग्न है जिसके कारण आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा व शराबबंदी को लेकर राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति की अस्मिता के लिए हम सब एकजुटता के साथ कार्य करेंगे।
इस दौरान नवापारा भाजपा महिला मोर्चा से प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य साधना सौरज, तनु मिश्रा, पार्षद पदमिनी सोनी, अन्नपूर्णा देवांगन, संतोषी कंसारी, हर्षा कंसारी, नीता धीवर, किरण सोनी, राजू बाई साहू, यमुना कंसारी, सीता कंसारी, ललिता कंसारी, जिनेश्वरी धु्रव, राज बाई शर्मा, गोमती नगारची सहित बड़ी सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ताएं उक्त मार्च मे शामिल हुई थी।
पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने रस्सी खींचा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 फरवरी। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर के साथ सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार बढ़ते महंगाई के विरोध में स्कूटी वाहन के साथ प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी के पुतले जलाए।
स्थानीय मंगल भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पश्चात प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकाम की मौजूदगी में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर स्कूटी वाहन के साथ प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी पुतला दहन किए।
पूर्व नियोजित पुतला दहन कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी का पुतला बनाकर स्कूटी पर बिठाया जिसे ट्रैक्टर में डालकर आधा किलोमीटर तक रस्सी के सहारे से कार्यकर्ताओं द्वारा खींचते हुए तिरंगा चौक पहुँच केंद्र सरकार और अडानी-अंबानी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की। गरियाबंद पुलिस द्वारा तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था, फिर भी कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल हुए और इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई।
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर, रितिक सिन्हा, योगेंद्र चंद्राकर, अवनीश तिवारी, शिव साहू, सफीक खान, अहसान मेमन, मनीष ध्रुव, दौलत मंडावी, भीम निषाद, दुलेश ध्रुव, नासिर कुरैशी, निरंजन प्रधान, रूपेंद्र चंद्राकर, छत्रपाल कुंजाम, भूपेंद्र ध्रुव, सोहन ध्रुवस चंद्रहास कंवर, नंदू गोस्वामी, दिनेश धुर्वे, वेदराम निषाद, कमल दीवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 फरवरी । पुलिस ने 11 लाख के 87 हीरों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मैनपुर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर होटल के पास खड़ा है एवं अपने पास अवैध रूप से रखे कीमती खनिज पदार्थ को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश (24) कांडेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद बताया। तलाशी लेने पर उसके पेंट की जेब से एक कागज के पुडिय़ा में लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर में हीरा किमती पत्थर रखना पाया गया, जिसको गिनती करने पर 87 नग हीरा कीमती लगभग 11,31,000 रूपये का होना पाया गया। उक्त हीरे का किसी प्रकार कोई वैध कागजात नहीं होना बताने पर माइनिंग एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिनों के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में हीरा, गांजा, तेन्दुआ खाल, अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में दो बड़ी कार्रवाई जिसमें गांजा तस्कर के बाद हीरा तस्कर गिराफ्तार किया गया। अब तक कुल 6 मामलो में 660 नग जिसकी कीमत लगभग 85 लाख 91 हजार रुपये के हीरे पकडऩे में जिला पुलिस सफल रही।
पत्रकारों के जुडऩे से समाज को मिलेगी नई दिशा-हिरवानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 फरवरी। प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी की अनुशंसा पर मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कौशल स्वर्णबेर ने प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है।
साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने कहा कि अलग-अलग मीडिया समूह के पत्रकारों के समाज में जुडऩे से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। पत्रकारों का समाज से जुडऩा बहुत ही सराहनीय कार्य है। प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी में और सक्रिय पत्रकारों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिलों और ब्लॉकों में भी समाज को मजबूत करने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ की अलग टीम का गठन भी जल्द से जल्द किया जाए ताकि प्रदेश स्तर पर समाज में होने वाले फैसलों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके।
मीडिया प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में वरिष्ठ छायाकार संतोष साहू और नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार चंदन साहू सलाहकार की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह सहसंयोजक पद पर आईएनडी-24 के स्टेट हेड मोहित साहू और छगन साहू को नियुक्त किया गया है। पवन साहू आरंग पहले से ही सह-संयोजक बनाए जा चुके हैं। अन्य पदाधिकारियों में पवन साहू रायपुर को कार्यालय सचिव बनाया गया है। जबकि राघवेन्द्र साहू , दिलीप साहू, विक्रम साहू को महामंत्री बनाया गया है। वहीं पीलूराम साहू , राम साहू, अशोक साहू , मनोज साहू, प्रमोद साहू और खोमन साहू को सचिव बनाया गया है। इसी तरह सह-सचिव पद पर वाकेश साहू, मनीष साहू, संजय साहू, महेंद्र कुमार साहू, दीपक साहू और बृजनारायण साहू को नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में चित्रसेन साहू, दुर्गेश साहू, पंकज साहू, ओमप्रकाश साहू , संतोष साहू , अनूप साहू , मनोज साहू , महेश साहू, दीपक साहू और केदार साहू को मनोनित किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 20 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में छुरा से गरियाबंद के लिए पदयात्रा की शुरुआत की गई। साथ ही साथ गैस डीजल पेट्रोल के दाम में वृद्धि के चलते कांग्रेसियों ने अपना विरोध प्रकट बैलगाड़ी पर सवार होकर नगर से प्रमुख मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंच नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मक्खू दीक्षित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल समद खान रिजवी आदिवासी परियोजना सलाहकार के अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी मरकाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव हरीश यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष सलीम मेमन अवधेश प्रधान शैलेंद्र दिक्षित संदीप सोनी आकाश दीक्षित भगवान सिंह रितेश दीक्षित अखिल चौबे शशांक चौबे मोती राम साहू मन्नू लाल चौहान आदि उपस्थि थे।
7 किमी पदयात्रा कर देवभोग के गांव पहुंचे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 फरवरी। केंद्र सरकार केतीन कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को ग्राम कुम्हडाई खुर्द से प्रारंभ कर विभन्न ग्रामों से होते हुए रोहनागुड़ा, झाराबहाल 7 किलोमीटर पद यात्रा कर देवभोग स्थित लनकेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर गांधी चौक में आयोजित आम सभा को संबोधित किया ।
पीसीसी अध्यक्ष श्री मरकाम ने कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा लाये गये जिसका लगातार विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है। उनके समर्थन में पदयात्रा निकालकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने वायदा किया था कि हमारी सरकार आने पर स्वामीनाथन कमेटी रिपोर्ट को लागू करेंगे , किसानों के उपज दोगुना करेंगे , दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे , किंतु आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं , लगातार मजदूर किसान आम नागरिक व सभी के साथ कुठाराघात कर रहा हैं , इसीलिये केंद्र की मोदी सरकार गद्दी छोड़ देना चाहिए।
केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित पद यात्रा के दौरान मार्ग में पडऩे वाला गाँवो में नुक्कड़ सभा की सैकड़ो की सख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी विभिन्न प्रकोष्ट , कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 19 फरवरी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा नेशनल यूथ एडवेंचर प्रोग्राम गोवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के उत्कृष्ट 149 स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर/ स्काउट मास्टर/ गाइड केपटीन सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडे, जिला सचिव रोमन लाल साहू व डीओसी (स्काउट) आशीष साहू के मार्गदर्शन में 6 सदस्यों ने भाग लिया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में रोवर लीडर दुर्गेश साहू, स्काउट मास्टर हिरऊ राम साहू, शंकर लाल यदु, रोवर यशवंत साहू, विशाल रात्र शामिल हुए द्य जहाँ गोवा की प्राकृतिक वादियों, संस्कृति को करीब से देखने सीखने का अवसर मिला। गोवा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माँ शांतादुर्गा मंदिर, मंगेशी मंदिर, माँ चामुंडेश्वरी महामाया मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर, पहाड़ी पर विराजित भूतनाथ मंदिर, विश्व प्रसिद्ध चर्च जहां 400 साल से भी अधिक प्राचीन संत की स्थूल रूप शरीर का दर्शन किए, जिनके बारे में कहा जाता है कि हर 10 वर्ष में उनके खून का परीक्षण किया जाता है तो उसमें जीवित व्यक्ति की भांति रक्त प्रवाह होता रहता है।
गोवा के सुप्रसिद्ध कोको बीच, कलंगुट बीच, बागा बीच, सीरतोना बीच, अंजोना बीच, कोलवा बीच में लहरों के साथ स्विमिंग, पैराग्लाइडिंग कर वोटिंग किए द्य बोटिंग के दौरान डॉल्फिन मछली की उछाल को करीब से निहारने का मौका मिला द्य गोवा की प्राचीन स्मारक फोर्टअगोड़ा, लाइटहाउस, स्नोपार्क, साइंस सिटी देखे।
समुद्र के बीच में विशाल क्रूज पर गोवा की पारंपरिक नृत्य के साथ डीजे की धुन पर थिरकने का लुत्फ उठायाद्य एडवेंचर के अंतर्गत अनेक साहसिक गतिविधि किए। कैम्प फायर के अंतर्गत विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्यों का मंचन किया गया, जिसमें राजस्थान का सुप्रसिद्ध घूमर नृत्य, पंजाब का भांगड़ा, कश्मीर की कठपुतली नृत्य एवं प्रेरक प्रसंग के साथ नाटक, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक का पारंपरिक नृत्य देखने को मिला। वही जिला छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा जंबूरी सांग पर करमा नृत्य की सुमधुर प्रस्तुति दी गईद्य छत्तीसगढ़ी गीत एवं निनाद भी दिया गया द्य सभी शिविराथियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति प्रेम का अद्भुत संगम है गोवा। जहां विभिन्न जाति, धर्म के लोग एक साथ सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुये भाईचारा के साथ निवास करते हैंष देश-विदेश के हजारों सैलानियों के प्रतिदिन आवागमन के बावजूद गोवा की स्वच्छता, सादगी एवं अनुशासन अनुकरणीय है। प्रत्येक व्यक्ति की देश के प्रति समर्पण का भाव अनूठा है । प्रत्येक व्यक्ति कोविड 19 के प्रोटोकाल का स्वस्फूर्त पालन करते हैं। बिना मास्क के घर से निकलना प्रतिबंधित है। जगह-जगह पर सैनिटाइजर, कोरोना टेस्टिंग की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रत्येक घरों में नारियल, काजू, बादाम, किशमिश के पौधे लगे हुए हैं।
जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर, प्राचार्य एन. सी. साहू, से.नि. व्याख्याता एवं स्काउट मास्टर के. आर. सिन्हा, डीओसी (गाइड) श्रीमती सीमा साहू, विकासखंड सचिव हीरासिंग यादव, प्रदीप मिश्रा, रामप्रसाद साहू, शिवशंकर कंवर, रोवर लीडर सुनील देशलहरे, जिला टेक्नीकल प्रभारी चैतन्य यदु, जिला मीडिया प्रभारी पुरन लाल साहू, जिला क्वॉर्टर मास्टर प्रेमलाल साहू, स्काउट मास्टर लूकेश्वर प्रधान, देशराम धनुषधारी, प्रधानपाठक निर्भय राम ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक सी.आर. सिन्हा, एम. आर. देवांगन, बी.एल. तारक, एम.एल. सेन, उखराज ध्रुव, उमेश ढीढी, चन्द्रभूषण निषाद ने एडवेंचर में सफलतापूर्वक भाग लेने के लिए बधाई दी।
सांसद ने किया सडक़ का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 फरवरी । महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सासंद चुन्नीलाल साहू के निर्देश के बाद रायपुर देवभोग नेशनल हाईवे में अति दुर्घटना क्षेत्र बन चुके मैनपुर से लेकर देवभोग के बीच के सडक़ की मरम्मत, डामरीकरण और सोल्डरिंग का कार्य संबंधित विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया। शुक्रवार को देवभोग प्रवास के दौरान स्वयं सासंद चुन्नीलाल साहू ने सडक़ में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि एक माह पहले ही लगातार सडक़ दुर्घटनाओं के मद्देनजर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने नेशनल हाईवे से संबधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर सडक़ सुधार के निर्देश दिए थे।
अधिकारियों से चर्चा के उन्होंने पत्रकारों को बताया था कि नेशनल हाईवे के मैनपुर और देवभोग के बीच जर्जर हो चुके सडक़ के मरम्मत, सुधार और डामरीकरण का कार्य फरवरी माह से शुरू होगा। इसके लिए बजट राशि विभाग को प्राप्त हो चुकी है। सांसद के निर्देश पर विभाग ने फरवरी माह से ही काम शुरू कर दिया है। मैनपुर से लेकर देवभोग के बीच 80 किमी के सिंगल वे में जर्जर सडक़ की मरम्मत और सुधार कार्य किया जाएगा। सांसद ने मौका निरीक्षण करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए है कि सडक़ सुधार का कार्य गुणवत्तायुक्त किया जाए। सभी मोड़ और दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाए।
ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे 130 सी अभनपुर से देवभोग तक चार पार्ट में सडक़ निर्माण कार्य प्रस्तावित है। अभनपुर से पाण्डुका तक सडक़ निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया में है। वही देवभोग से 30 किमी पहले धुर्वागुड़ी के पहले तक भी निर्माण कार्य हेतु प्रक्रिया आगे बड़ी है। परंतु शेष दो पार्ट पाण्डुका से लेकर धवलपुर और धवलपुर से लेकर धुर्वागुडी तक वन रिजर्व क्षेत्र होने के कारण केंद्रीय वन मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति नहीं मिलने के कारण काम रुका हुआ है। इसे लेकर भी सांसद नेे केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
राजिम, 19 फरवरी। ग्राम अरण्ड में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के सातवें दिवस पं. दिनेश्वर महाराज ने कहा कि वरदान का उपयोग परहित के लिए होना चाहिए। यदि ईश्वर से मिले वरदान का हम दुरुपयोग करेंगे तो वह हमारे लिए अभिशाप बन जाता है। बाणासुर का वरदान अनसोचे चिंतन के लिए उनके लिए ही अभिशाप बन गया।
सातवें दिवस भागवत सभा में श्रीकृष्ण रूखमणी का भव्य विवाह हुआ, जिसमें सभी श्रोताओं ने श्रीकृष्ण के विवाह का आनन्द लिया। संध्याकालीन कार्यक्रम के तहत अंचल के ख्यातिप्राप्त मानस मण्डली श्री तुलसी के राम मानस परिवार राजिम की भव्य एवं गरिमामय प्रस्तुति ने लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। ग्राम अरण्ड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बैसाखू राम साहू के निज निवास पर आयोजित इस महायज्ञ में ज्ञान, भक्ति एवम वैराग्य की अविरल धारा बही, जिसमें अरण्ड सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों भक्त आए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 फरवरी। बुधवार को अभनपुर के डोंगीतराई में प्रेम निर्मलकर और उसके भाई वेदव्यास की शादी का आशीर्वाद समारोह आयोजित था। यहाँ दोनों नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देने आने वाले प्रत्येक मेहमान को दोनों दूल्हों की ओर से फ लदार पौधे उपहारस्वरूप प्रदान किए गए। पर्यावरण संरक्षण के प्रति दोनों भाइयों की सोच की सभी ने प्रशंसा की।
क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जब प्रेम और वेदव्यास निर्मलकर उनके पास अपनी शादी का कार्ड लेकर आमंत्रण देने आये थे तो उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वे मेहमानों को फलदार पौधे उपहारस्वरूप देना चाहते हैं, जिससे वे पौधों को अपने घर में लगाकर अपनी जिम्मेदारी के साथ बड़ा करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें। दोनों भाइयों की इस इच्छा का सम्मान करते हुए उन्होंने उद्यानिकी विभाग को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर विभिन्न फ लदार वृक्षों के 200 पौधे देने की मांग की, जिस पर विभाग द्वारा अभनपुर के बेलर नर्सरी से दोनों भाइयों को आम, कटहल, नींबू, जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्रदान किए गए और जिनका बुधवार को आशीर्वाद समारोह के दौरान दोनों भाइयों की ओर से मेहमानों को वितरण किया गया।
श्री साहू ने बताया कि इसी प्रकार लोग शादी व अन्य समारोहों में मेहमानों को कपड़े व अन्य सामग्रियां प्रदान करने की जगह फलदार व छायादार पौधों का वितरण करना प्रारंभ कर दें तो इससे संबंधित परिवार की आर्थिक बचत तो होगी ही, साथ ही साथ तेजी से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
नवापारा भाजपा मंडल की बैठक संपन्न
नवापारा-राजिम, 18 फरवरी। भाजपा मंडल नवापारा की आवश्यक बैठक बुधवार दोपहर नगर के कर्मा माता मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में जिपं रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज विशेष रूप से उपस्थित हुए।
श्री बजाज ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार के महज 2 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की महिलाओं के साथ उत्पीडऩ की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसके कारण प्रदेश की हर महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। इसे देखते हुए प्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा द्वारा भूपेश सरकार के विरुद्ध शंखनाद करते हुए 20 फरवरी को रायपुर में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इस धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े-बड़े नेता उपस्थित होकर महिला कार्यकर्ताओं को समर्थन देते हुए मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। प्रदर्शन में भाजपा मंडल नवापारा से भी लगभग 200 महिलाएं पहुंचेंगी। इसके लिए रूपरेखा बना ली गई है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को सफ ल बनाएं।
बैठक में भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव, परदेशी राम साहू, प्रसन्न शर्मा, नवल साहू, प्रेमलाल साहू, व्यासनारायण साहू, बलदेव सिंह हुंदल, तनु मिश्रा, संजय साहू, मनीष देवांगन, किशन साहू, हितेश मंडई, कैलाश तिवारी, भूपेंद्र सोनी, कैलाश देवांगन, अजीत चौधरी, शशि ठाकुर, संतोषी कंसारी, सरोज साहू, शांति साहू, उमा कंसारी, गुड्डी कंसारी, हर्षा कंसारी, किरण सोनी, रामखिलावन साहू परसदा, गुहाराम साहू, हीरा लाल साहू, शिवकुमार साहू, प्रियेश साहू, मिथलेश साहू, ईश्वर लाल देवांगन, मायाराम साहू, कमलेश कहार, वीरेंद्र साहू, रोहित सेन, रमेश साहू, तुलसी निषाद, डॉक्टर सोनऊराम, धीरज साहू, अनुज राजपूत, सौरभ जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 18 फरवरी। रायपुर राजधानी में असंगठित मजदूर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हरीश पारख, संभागीय प्रतिनिधि लखेश्वर बघेल, निजी सचिव लखेश्वर बघेल दुष्यंत वर्मा, प्रदेश महामंत्री इंटक रजनीश सेठ, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र ठाकुर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंटक सूरज, युवा नेता गोलू गवली, असंगठित मजदूर कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन गौतम, जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, ब्राम्हण पारा वार्ड अध्यक्ष बाबू भाई, बॉबी भैया, प्रभास भैया, राजेश लहरे, कन्हैया भाई सहित बड़ी संख्या में इंटक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नवापारा-राजिम, 18 फरवरी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने मोर्चे के संभाग, जिला व सह जिला प्रभारियों की नियुक्ति किया गया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि व नगर पालिका महासमुंद के पूर्व पार्षद अरविंद प्रहरे को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर ग्रामीण के सह प्रभारी बनाया गया। प्रभारी नियुक्त होने के बाद बुधवार को श्री प्रहरे नवीन मार्कण्डेय से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान अरविंद प्रहरे के साथ पार्षद देवीचंद राठी, महेंद्र सिक्का, राजेंद्र रात्रे आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 फरवरी। गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने 27 फरवरी से आयोजित होने वाले 15 दिवसीय राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर व्यापक समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। जिम्मेदार विभाग अपनी तैयारी तत्काल प्रारंभ करें। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। राजिम रेस्ट हाउस में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, ओएसडी एवं केन्द्रीय समिति के सदस्य गिरीश बिस्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों के मरम्मत और अस्थाई निर्माण तथा टेंट और बेरिकेड्स लगाने निर्देश दिए गए। इसी तरह पीएचई विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइप और बायो शौचालय लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर बांस बल्ली की आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि 18 फरवरी से कार्य प्रारंभ हो जाएगा उन्हें रायपुर से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि निर्माणाधीन लक्ष्मण झूला का कार्य 2 माह के भीतर पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर ने आयोजन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने कहा कि पुलिस बल की व्यवस्था पर्याप्त रहेगी। उन्होंने बिजली विभाग को विद्युत वायर की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि सीसीटीवी कैमरा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मात्रा में लगाई जाए। उन्होंने 25 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभागों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर जीआर चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी जीडी वाहिले सहित गरियाबंद, रायपुर, धमतरी से सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
नवापारा-राजिम, 18 फरवरी। समीपस्थ ग्राम तर्री के विवेकानंद कॉलोनी में बसंत पंचमी पर वाद विवाद, बालक्रीड़ा, गीत संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रथम सोपान के बालक्रीड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष मिश्रा महाराज तर्री व अध्यक्षता पवन अग्रवाल प्रोफेसर ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजीव बोथरा, शोभाराम साहू, कृष्णा देवांगन उपस्थित थे। द्वितीय सोपान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा हरीश बैरवा सरपंच तर्री व अध्यक्षता वर्षा संतोष मिश्रा उपसरपंच तर्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसआर सोनबरसा व्याख्याता, पूरन लाल साहू व्याख्याता, एसएल वर्मा, एनआर साहू प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थाली सजाओ में प्रथम प्रतिमा साहू द्वितीय राजू देवांगन, कुर्सी दौड़ डिगेश्वरी प्रथम, खुशी बिसेन, लक्ष्मी यदु, कृष्णकुमार द्वितीय, धीमी सायकल रेस प्रशांत साहू प्रथम स्थान पर रहे। वहीं सायंकाल 101 दीप जलाकर दीपयज्ञ कार्यक्रम हुआ। रात्रि में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसे कालोनी वालों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए शिक्षक राकेश सोनबरसा, महेंद्र पंत, जितेश यादव, गुरुचरण, धनेश्वर साहू, टीआर साहू, लक्ष्मी यादव, मंजू साहू, आराधना साहू, पद्मनी साहू, बसंती साहू, कस्तूरी बहन, हरिनारायण, प्राची, सुधा यादव व प्रतिमा साहू सहित विवेकानंद कॉलोनी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
नवापारा राजिम, 16 फरवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय ने मोर्चा के जिला प्रभारियों सहित संभाग प्रभारियों की ऐलान किया गया है।
इस अवसर पर नवापारा नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता दयालु राम गाड़ा को धमतरी जिला मोर्चा प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है तथा उच्च शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए दयालु राम गाड़ा को बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 फरवरी। कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल इन दिनों मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप पर अनेक नवोदित लेखकों को समसामयिक विषयों के अलावा धर्म अध्यात्म, पर्यटन आदि विषयों पर लेख की बारीकी पर फोकस रहे हैं। इन्होंने कोरोनाकाल के शुरुआती दौर में जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के पटल प्रभारी के रूप में आलेख लेखन, शब्द विन्यास के साथ ही कला कौशल पर विशेष जानकारी दी और अभी तक दर्जनों नवोदित लेखक उभरकर सामने आए हैं। जिनकी आलेख लगातार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही है। इससे जिला में लेखकों की संख्या बढ़ी है।
श्री सोनकर बताते हैं कि वर्ष 2000 के दशक में लिखने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि प्रतिदिन रात 2 बजे तक कविता, आलेख, कहानी लिखता था। उस समय सद्भाव साहित्य समिति से जुड़ा हुआ था जहां इनकी हर कविताओं को बारीकी से सुना जाता था। कोई गलती होने पर तुरंत टोका जाता तथा अच्छे शब्दों पर शबासी भी मिलती। उन्होंने बताया कि एक बार तो कविता लिखकर टाइप कराने के लिए टाइपराइटर के पास गया तो उन्होंने यह कविता नहीं है कहकर भगा दिया। फिर भी हार नहीं मानी और लिखने का क्रम निरंतर जारी रहा।
आगे बताया, मेरा व्याकरण कमजोर था इस कारण भी कई पत्रिकाएं रचनाओं को स्थान नहीं देते थे किन्तु धीरे-धीरे लिखते लिखते व्याकरण भी प्रगाढ़ होता गया और लिखने का क्रम चल पड़ा। देश भर के अनेक राज्यों के प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में आलेख लगातार छप रहे हैं। आकाशवाणी, टीवी चैनलों में कविता पाठ करना सुखद अनुभव है। श्री सोनकर को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनेक सम्मान मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि साहित्य का क्षेत्र समृद्ध है इनकी साधना के लिए समय देना बहुत जरूरी है। अनेक लेखकों की पुस्तकें पढ़ता हूं। इससे लिखने की प्रेरणा मिलती है। कलम की ताकत लिखने से बढ़ती है शब्द सही व प्रेरणादायक होनी चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 फरवरी। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा है कि जिला कार्यालय अंतर्गत विभिन्न विभागों के कर्मचारी एक टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है तथा सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी समस्याओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न्यायसंगत और समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। समस्याओं के निराकरण मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर सुसंगत तौर किया जाना चाहिए।
कलेक्टर क्षीरसागर ने उक्त बातें जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कही।
बैठक में कलेक्टर क्षीरसागर ने कर्मचारी संगठन द्वारा उठाये गए समस्याओं और मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए निराकरण करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति,क्रमोन्नति, पेंशन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति आदि बिन्दुओं का हल समयबद्ध तरीके से विभाग प्रमुख करें। पेंशन प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश देते हुए आगामी छ: माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची बनाने के निर्देश कोषालय अधिकारी को दिये हैं।
उन्होंने परामर्शदात्री समिति की बैठक विकासखंड स्तर पर आगामी 15 मार्च को आयोजित करने के निर्देश दिये है ताकि मैदानी स्तर पर भी कर्मचारियो की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। बैठक में प्रदेश लिपिक संघ के अध्यक्ष श्री पन्नालाल देववंशी ने लम्बे समय से एक ही जगह पर कार्यरत लिपिकों का टेबल बदलने,राजस्व लिपिकों के पदोन्नति, समय वेतनमान आदि मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया। तृतीयवर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लखन साहू के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति , पासबुक-सेवाबुक का संधारण तथा वरिष्ठता सूची संबंधी मुद्दों को रखा गया।
उन्होंने कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भवन बनाने भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी की। एम.एल. तारक ने पुनरक्षित वेतन और स्कूलों में भृत्य नियुक्ति हेतु बात रखी। वाहल चालक संघ की ओर से वाहन चालकों के बैठने के लिए कक्ष उपलब्ध कराने एवं नियमित वेतन देने संबंधी मुद्दों को रखा गया। इसी तरह चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को वर्दी और गरम कपड़े सही समय पर उपलब्ध कराने तथा दैनिक वेतनभोगियों को हर माह वेतन देने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। प्राध्यापक डॉ. आर.के तलवरे ने क्रिमिलेयर वर्ग के लिए आय प्रमाण बनाने के संबंध में आ रहे दिक्कतों के संबंध में अवगत कराया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ चंद्रकांत वर्मा ,अपर कलेक्टर जे.आर चैरसिया , सहायक आयुक्त एल.आर कुर्रे सहित जिला अधिकारी, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
गरियाबंद, 16 फरवरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गरियाबंद अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा हेतु संवर्गवार मेरिट सूची जारी की गई है। मूल दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी 2021 तक नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज देवभोग रोड दर्रापारा गरियाबंद में किया गया है। मेरिट सूची एवं संबंधित अन्य जानकारी का अवलोकन जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट गरियाबंद डाट जीओवी डाट इन पर किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 फरवरी। कल छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महिला एवं बाल विकास सचिव के नाम परियोजना अधिकारी को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि 18 फरवरी तक मांगे पूरा नहीं होने पर 19 फरवरी से जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के निर्देशानुसार अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि शासन के हर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लक्ष्य तक पहुचाने में दिन रात मेहनत कर शासन प्रशासन का सहयोग कर रहे है, वही अपनी समस्याओं और मांगों के लिए लगातार समय समय पर छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा शासन प्रशासन का ध्यानार्षण किया जाता रहा लेकिन मांगो की पूर्ति नही होने के कारण आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर परियोजना अधिकारी को महिला एवं बाल विकास सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया वही 18 फरवरी तक मांगे पूरी नहीं होने पर 19 फरवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व महिला बाल विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा। उक्त धरना रैली में पदाधिकारियों में छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ गरियाबन्द जिलाध्यक्ष -मंजरी गुप्ता, सचिव-कचरा साहू , कोषाध्यक्ष महेश्वरी देवदास, हसीना बेगम , ईश्वरी वर्मा, यादबाई सिन्हा, नूतन सांगाणी, मीनाक्षी, नीरा धु्रव, नीलिमा मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 फरवरी। कल छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महिला एवं बाल विकास सचिव के नाम परियोजना अधिकारी को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि 18 फरवरी तक मांगे पूरा नहीं होने पर 19 फरवरी से जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के निर्देशानुसार अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि शासन के हर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लक्ष्य तक पहुचाने में दिन रात मेहनत कर शासन प्रशासन का सहयोग कर रहे है, वही अपनी समस्याओं और मांगों के लिए लगातार समय समय पर छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा शासन प्रशासन का ध्यानार्षण किया जाता रहा लेकिन मांगो की पूर्ति नही होने के कारण आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर परियोजना अधिकारी को महिला एवं बाल विकास सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया वही 18 फरवरी तक मांगे पूरी नहीं होने पर 19 फरवरी को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व महिला बाल विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा। उक्त धरना रैली में पदाधिकारियों में छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ गरियाबन्द जिलाध्यक्ष -मंजरी गुप्ता, सचिव-कचरा साहू , कोषाध्यक्ष महेश्वरी देवदास, हसीना बेगम , ईश्वरी वर्मा, यादबाई सिन्हा, नूतन सांगाणी, मीनाक्षी, नीरा धु्रव, नीलिमा मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 फरवरी। ग्राम अरंड में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन समुद्र मंथन पर चर्चा करते कथावाचक आचार्य दिनेश्वर शर्मा ने बताया कि जीवन की व्यथा को दूर करना है तो जीवन में नित्य श्रीहरि कथा का श्रवण करें। समुद्र मंथन को जीवन से जोड़ते हुए कहा कि यह जीवन अथाह सागर है, जिसमें सत्संग रूपी मथानी और भक्ति रूपी रस्सी का सहारा लेकर मोक्ष रुपी अमृत को पा सकते हैं। भागवत कथा विश्राम के बाद रोज संध्याकालीन कार्यक्रम में अंचल की ख्याति प्राप्त मानस मंडलियां रामकथा सुना रहीं।
कार्यक्रम में हरिराम साहू दूतकैंया, बसंत पटेल, अवध राम साहू, परसदा जोशी, हिराधर पुर्रे बासीन, रामावतार साहू अरंड, जगन्नाथ साहू, महेंद्र साहू सहित सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने सत्संग का लाभ प्राप्त किया।