गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 दिसंबर। नवापारा में अवैध चखना दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। प्रशासन द्वारा शराब दुकान के पास स्थित अनेक अवैध चखना दुकानों पर तोड़ाफोड़ की गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को रायपुर जिले के अनेक जगहों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलकर जबरदस्त कार्रवाई कर रही है। अवैध रूप से संचालित होने वाले दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। वहीं कई दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकान बंद करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि रायपुर जिले में संचालित हो रही शराब दुकानों के पास ही अवैध रूप से चखना दुकान चलाया जाता है। गोबरा नवापारा के शराब दुकान के पास भी दर्जन भर से अधिक अवैध चखना दुकान संचालित हो रहा है। जिसे रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। प्रशासन की टीम शाम 6 बजे जेसीबी लेकर पहुंची और दुकानों में तोडफ़ोड़ चालू कर दी। इस दौरान बीच में कार्रवाई को रोकनी पड़ी। अभनपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि रात ज्यादा हो जाने और मौसम की खराबी के चलते कार्रवाई को रोकी गई है। बुधवार सुबह 10 बजे से यह कार्रवाई पुन: शुरू कर दी जाएगी।
एसडीएम श्री वर्मा ने यह भी बताया कि नवापारा सहित क्षेत्र में जितने भी अवैध रूप से दुकान लगाया जा रहा है और अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही है। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार सूरज बंछोर, नायाब तहसीलदार वसुमित दीवान, रायपुर ग्रामीण सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, टीआई आशीष सिंह राजपूत सहित राजस्व अमला तथा पुलिस स्टाफ के लोग मौजूद थे।
कार्रवाई के दौरान लोगों के बीच चर्चा होती रही कि नगर सहित कई जगहों पर अवैध चखना दुकानों को राजनीतिक से जुड़े लोगों द्वारा संचालित किया जाता है और जब भी इस तरह की कार्रवाई होती है तो राजनीतिक दबाव बनाया जाता है, जिसके कारण कार्रवाई अधूरी रह जाती है।