‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 फरवरी। नगर के स्थानीय कान्हा युवा मंडल गांधी मैदान गरियाबंद में ऐतिहासिक रोचक 2 दिवसीय अखिल भारतीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँची हरियाणा एवं विशाखापट्नम की टीम के बीच रोचक मुकाबला रहा।
दर्शक दीर्घा तय नहीं कर पा रहे थे कि कौन सा टीम फाइनल मुकाबला में चैंपियनशिप हासिल करेगी, अंत में दोंनो टीम दो-दो मैच से बराबरी पर रहा। 15 अंकों का मैच फिर दोनों टीमों के बीच मुकाबला रहा, जिसमें हरियाणा की टीम प्रथम पुरस्कार पाने में (चैम्पियनशिप) हासिल करने में सफल रही, वहीं विशाखापट्नम टीम द्वितीय पुरस्कार विजेता बने, दोनों टीम द्वारा रोचक मुकाबला रहा।
गरियाबंद नगर के पहली बार राष्ट्रीय स्तर के महिला वॉलीबॉल का दो दिवसीय आयोजन किया गया, जिसके समापन में मुख्य अतिथि बतौर युगल पांडेय पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सोनटेके नगर पालिक उपाध्यक्ष आशिफ मेमन पार्षद, विमल साहू पार्षद,गुलेश्वरी ठाकुर पार्षद,रघुवंश चन्द्राकर ,सुरेश मानिकपुरी,गेंदलाल सिन्हा,विनय दासवानी अध्यक्ष व्यापारी संघ, अविनाश भोई एडीएम, भूपेंद्र साहू एसडीएम, नायाब तहसील दार श्री पोर्ते की उपस्थिति में फाइनल मैच का रोचक मुकाबला रहा, जिसमें हरियाणा की टीम प्रथम पुरस्कार का के विजेता टीम बनी वही विशाखापट्नम की टीम द्वितीय पुरस्कार मिला।
महिला चैम्पियनशिप के लिए प्रथम पुरस्कार राशि 70 हजार रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार 35 हजार मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि नगर के कान्हा युवा मंडल गांधी मैदान गरियाबंद की नई सोच ने बालिकाओं को वॉलीबॉल खेल के प्रति आकर्षित कर उन्हें मैदान में प्रवेश कराने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था,जिसमें देशभर के नामचीन टीम जिनमें विशाखापट्टनम, हरियाणा,दिल्ली, पुणे, भिलाई, रायपुर को आमंत्रित कर बुलाया गया था।
गरियाबंद में प्रथम बार आयोजित इस चैम्पियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, कोच एवं रेफरी सम्मिलित हुए थे, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रथम अंतरराष्ट्रीय निर्णायक विनोद नायर भिलाई, श्री सत्या साई वॉलीबाल के सबसे बड़े विद्वान (पूरे भारत) के विशाखापट्टनम से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) वायजेग की टीम लेकर आये थे।
हरियाणा की पूजा देवी हाल में ही भारत की महिला टीम की सदस्य थी। गरियाबंद की जमी में खेलकर दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दी थीं। खिलाडिय़ों एवं कोच, मैनेजर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के डाइट का विशेष प्रबंध आयोजक द्वारा किया गया।
अखिल भारतीय महिला चैंपियनशिप को आयोजित करने में कान्हा युवा मंडल गांधी मैदान के सदस्यों एवं नगर के खेल प्रेमियों, पार्षदों, व्यापारियों, समाजसेवियों द्वारा बढ़-चढक़र सहयोग दिया गया।
इस महिला वॉलीबाल के इस महाकुंभ को सफल बनाने में मनोज खरे, प्रह्लाद ठाकुर, संदीप सरकार, विनय दासवानी, प्रकाश रोहरा का भागीरथ योगदान के अलावा तरुण यादव, बसंत त्रिवेदी,गिरीश शर्मा, आनंद झा, लछ्छी यादव,होरी यादव, रमन साहू, ऐश्वर्य यदु, जीतू सेन, सूरज महाडिक, महेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, रमेश यादव, रहासो यादव, आकाश तिवारी आदि का सहयोग रहा।