गरियाबंद

तेंदुए की खाल संग 5 तस्कर गिरफ्तार
05-Dec-2023 1:33 PM
तेंदुए की खाल संग 5 तस्कर गिरफ्तार

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व व ओडिशा वन विभाग टीम की संयुक्त  कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
गरियाबंद, 5 दिसंबर।
बीती रात उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग टीम एवं ओडिशा वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को तेंदुआ की खाल के साथ गिरफ्तार किया है।

सोमवार रात लगभग 9 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग की टीम और ओडिशा वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पांच लोगों की तलाशी ली।  उनसे वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल बरामद किया गया है।

आरोपियों से तेंदुआ खाल एवं दो मोटर साइकिल जब्त किया गया है। अभी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व ही उदंती सीतानदी एंटी पोचिंग के टीम ने जहां मैनपुर ओडिशा सीमा बिरीघाट नाका के पास तेंदुआ के खाल के साथ आरोपियों को पकड़ा था, वहीं महाराष्ट्र बॉर्डर में बाघ की खाल पकडऩे में सफलता प्राप्त की थी।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व एंटी पोचिंग टीम और ओडिशा वन विभाग से 10-10 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए तेन्दुआ की खाल के साथ आरोपियों को पकड़ा गया है। अभी कार्रवाई चल रही है।


अन्य पोस्ट