गरियाबंद

अभनपुर-पोड़ 130 सी फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य ने पकड़ी गति
05-Dec-2023 9:47 PM
अभनपुर-पोड़ 130 सी फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य ने पकड़ी गति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 5 दिसंबर। पिछले दिनों से अब अभनपुर -पोड़ 130 सी का फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रही है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति से अंचल वासी काफी नाराजगी जाहिर कर रहे थे, लेकिन संबंधित अधिकारियों, इंजीनियर, निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों की सक्रियता से अब निर्माण कार्य गति पर है।

धूल से निजात दिलाने के लिए पानी का छिडक़ाव भी जारी है। ज्ञात हो कि मेंसर्स सुभाष कुमार अग्रवाल सडक़ निर्माण एजेंसी सडक़ का निर्माण कर रही है। अभनपुर से ग्राम पोड़ (पाण्डुका)तक फोरलेन सडक़ निर्माण ने बारिश के बाद फिर एक बार जोर पकड़ लिया हैं, और तेज गति से काम प्रारम्भ हो गया है।

उक्त मार्ग का फोरलेन कार्य जारी है। निर्माण कार्य के दौरान धूल न उड़े, इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी डालने का कार्य निर्माण कर्ता एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि उक्त मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो. इसके लिए निर्माणधीन एजेंसी के अधीनस्थ कर्मचारी तेज गति से कार्य कर रहे हैं।

 निर्माण कार्य में लगे प्रोजेक्ट अधिकारी अमन दुबे,एस आर कंस्ट्रक्शन मैनेजर प्रवीण पांडे, डीबीएम इंचार्ज रंजीत पाठक, हाईवे इंचार्ज श्रीकांत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि एक तरफ जहाँ पुरानी पक्की सडक़ों को हाईटेक मशीन के माध्यम से काटकर अलग किया जा रहा है ,वहीं दूसरी ओर मुरमी डालने व आमजनों को धूल से तकलीफ न हो, इसके लिए भरपूर मात्रा में पानी डाला जा रहा है।


अन्य पोस्ट