गरियाबंद

छत्तीसगढ़ में साहू समाज से ही बने मुख्यमंत्री - पवन साहू
06-Dec-2023 3:04 PM
छत्तीसगढ़ में साहू समाज से ही बने मुख्यमंत्री - पवन साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 दिसंबर।
भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर लोगों द्वारा अपने-अपने प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने मांग करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में साहू समाज से ही किसी विधायक को मुख्यमंत्री के रूप में चयन किया जाए। 

ज्ञात हो पूरे 90 विधानसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग से 32 लोग जीतकर विधायक बने हैं जिसमे साहू समाज के 12 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे जिस प्रकार से चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार चुनाव मंचों पर साहू समाज से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई थी। अब भारतीय जनता पार्टी को भी साहू समाज का मुख्यमंत्री की घोषणा कर देनी चाहिए।
 


अन्य पोस्ट