गरियाबंद

नवापारा-राजिम,4 दिसंबर। राजिम विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार अमितेश शुक्ला ने अपनी हार को पूरे गरिमामय एवं खेल भावना से स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. चुनाव में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं, शुभचिंतको, पार्टी नेताओं, युवाओं, महिलाओं के साथ साथ सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद देता हूं।
श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार विरोधी लहर में भी मुझे 82 हजार से भी अधिक मत मिले, और हम मात्र 10 हजार वोट से पीछे रह गये हैं. भविष्य में हम फिर आप सभी के सहयोग से राजिम में कांग्रेस का जनाधार पुख्ता करेंगे।
श्री शुक्ल ने कार्यकताओं को ढाढस देते हुए हिम्मत दी है कि चुनाव की इस आंधी में बड़े-बड़े नेता दिग्गज मंत्री तक पिछड़ गए हैं, इसलिए ज्यादा सोचना नहीं है। मैं पहले की तरह राजिम क्षेत्र के जन जन के साथ हूं. कभी भी कोई भी अपनी समस्या कठिनाई अथवा मुझसे सहयोग के लिए मिल सकता है. मैं आपके परिवार का सदस्य था, हूं और हमेशा रहूंगा. श्रीशुक्ल ने भाजपा उम्मीदवार रोहित साहू को उनकी जीत पर बधाई दी है।