गरियाबंद

युवक की मिली लाश, हत्या की आशंका
04-Dec-2023 3:59 PM
युवक की मिली लाश,  हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 दिसंबर। नवापारा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की लाश मिली है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नवापारा 5 किमी दूर ग्राम पिपरौद के पास एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थिति में मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवापारा सीएचसी भिजवाया।

ज्ञात हो कि अभनपुर से पाण्डुका तक सडक़ चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। मार्ग में कई जगहों पर छोटे-छोटे पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। कुर्रा-पिपरौद के बीच भी पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए बीच सडक़ में गढ्ढा खोदकर पुलिया निर्माण किया जा रहा है। इसी निमार्णाधीन पुलिया में युवक की लाश मिली है। मृतक का नाम टिकेश्वर सोनवानी है, जो ग्राम कोपरा का रहने वाला है। मृतक के भाई ने बताया कि टिकेश्वर अपने दोस्त पुराणिकदास मानिकपुरी के साथ रात को रायपुर जाने के लिए निकला था।

 सुबह उसके दोस्त पुराणिक ने बताया कि दोनों का एक्सिडेंट हो गया है। टिकेश्वर का कुछ पता नहीं चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक का भाई और उसके दोस्त टिकेश्वर को ढूंढने निकले, तो टिकेश्वर की लाश निमार्णाधीन पुलिया में मिली। मृतक के भाई ने टिकेश्वर की मौत पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि अगर दुर्घटना से गिरे होते तो सुबह तक बाहर निकल जाता, लेकिन उसकी मौत संदिग्ध पैदा कर रही है। उन्होंने पुलिस से उच्च जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक स्थिति पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के दोस्त पुराणिक मानिकपुरी से पूछताछ कर रही है।

 


अन्य पोस्ट