गरियाबंद

साध्वी शशिप्रभा पहुंची राजिम, हुआ भव्य स्वागत
04-Dec-2023 6:32 PM
साध्वी शशिप्रभा पहुंची राजिम, हुआ भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 दिसंबर। महासमुन्द्र में यशस्वी चातुर्मास संपन्न कर सज्जनमणि पू. शशी प्रभा श्रीजी म.सा. पूज्य सम्यकदर्शना श्रीजी मसा की सुशिष्याएं पूज्य संवरबोधि श्रीजी, पूज्य शुध्दबोधि श्रीजी. एवं पूज्य शौर्यबोधि श्रीजी म.सा. के आज. नगर आगमन पर सकल जैन श्रीसंघ व्दारा भावभीना अभिनंदन किया गया।

संघ प्रमुख शिखर बाफना, अजय कोचर, आशीष टाटिया, के साथ हेमराज पारख संतोष बोथरा, संजय बंगानी, विवेक झाबक एवं विहार सेवा ग्रुप के युवा सदस्यों ने अपनी उपस्थिति  प्रदान की । प्रतिदिन श्वेताम्बर जैन मंदीर प्रांगण में प्रात. 9 से पुवचन तत्पश्चात स्वाध्याय दोपहर 3 बजे से धर्म चर्चा एवं रात्रि 8 बजे से स्वाध्याय होगा। विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तावित है।


अन्य पोस्ट