भूपेश सरकार सत्ता के मद में चूर हो चुकी है - चंदूलाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 मार्च। छह सूत्रीय मांगों को लेकर 40 दिनों से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों को समर्थन देने पूर्व सांसद चंदूलाल साहू आंदोलन स्थल पहुंचे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता में बैठे कांग्रेस सरकार मदमस्त हो गई है। जनता के दु:ख दर्द से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। इन 4 वर्षों में कांग्रेस सरकार में केवल रेत, कोयला, जल ज़मीन, जंगल, कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या अपहरण जंगलराज चला है। राज्य की सडक़ों का बुरा हाल है जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। श्री साहू ने कहा कि भूपेश सरकार ने जितने भी वादे किए उसमें से एक भी पूरा नहीं कर सके, किसानों को बोनस कहा है, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा चुनावी वर्ष में कर रही है यदि भत्ता देना है तो पूरे पांच वर्षों तक पुरा भत्ता दो। उन्होंने कहा कि छल प्रपंच अब नही चलेगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में देखेंगे तो सरकारी अस्पताल केवल रिफर सेंटर बना हुआ है, गरीब इलाज के अभाव में मर रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। श्री साहू ने कहा आंगनबाड़ी की बहनों को कलेक्टर दर पर वेतनमान दिया जाए और उन्हे भी शासकीय सेवकों के भांति सम्मान दिया जाएं। साथ ही विभागीय भर्ती प्रक्रिया तथा पदोन्नति में उनको अधिक से अधिक प्राथमिकता मिले।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों को अन्य शासकीय सेवकों की भांति उन्हें पेंशन बीमा इत्यादि का भी लाभ मिले जिससे वे सशक्त हो सबल हो। भूपेश सरकार सत्ता के मद में चूर हो चूके है जिस जनता ने उन्हें सिर आंखों में बैठाया है उसे नजरों से उतारने में देर नहीं लगाएगी, क्योंकि अधिवेशन के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को लुटाने का नजारा नवा रायपुर में देख चुकी है। अपने आकाओं को खुश करने में करोड़ों रूपए खर्च किए लेकिन छत्तीसगढ़ में आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवार, चिटफंड पीडि़त, अनुकम्पा नियुक्ति, दैनिक वेतन भोगी, अनियमित कर्मचारी, स्टायपेंड भोगी, पुलिस विभाग, अन्य सभी वर्गों का धोखे में रखकर शोषण कर रही है। आने वाले समय में माफिया राज चलाने वाली कांग्रेस सरकार को जनता सबक सिखाएगी।
इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिनमें अध्यक्ष दुलारी साहू, उपाध्यक्ष शीला तारक, सचिव मंजुला तिवारी, कोषाध्यक्ष केशर साहू चित्रलेखा साहू, नागेश्वरी, सेमिन टोंडरे, सुरेखा साहू, युगेश्वरी साहू, रूखमणी यादव, पूर्णिमा पटेल, रमशिला टंडन, कौशिल्या साहू, डामिन साहू सहित सैकड़ों संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता एवं जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से संतोषी श्रीवास्तव, पदमा यदु मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, राजू साहू पूर्व जिला महामंत्री भाजयुमो, रामाधार साहू पूर्व सरपंच सेंदर, मोती निषाद, गजेंद्र निषाद, अशोक साहू, किरण सोनी, मुकेश साहू, दशरथ, दुलारी साहू, रुकमणी, देवेंद्र साहू, अजय खरे आदि उपस्थित थे।