गरियाबंद

नवापारा में निर्वाचित विधायक का विजयी जुलूस 6 को
05-Dec-2023 2:44 PM
नवापारा में निर्वाचित विधायक का विजयी जुलूस 6 को

नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर। अभनपुर विधानसभा के निवनिर्वाचत विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा अभनपुर क्षेत्र में वियजी जुलूस निकाली जाएगा। जानकारी के अनुसार आज 5 दिसंबर को अभनपुर मंडल क्षेत्र में, बुधवार 6 दिसंबर को नवापारा मंडल क्षेत्र, गुरूवार 7 दिसंबर को चंपारण मंडल क्षेत्र और 8 दिसंबर शुक्रवार को खोरपा मंडल क्षेत्र में विजय रैली एवं आभार जुलूस निकाली जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चारों मंडल के आध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उमेश यादव, नारायण, पारणमणि साहू लगे हुए हैं। उन्होंने पार्टी के सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट