गरियाबंद

राजिम विधानसभा में जीते रोहित, कांग्रेस के गढ़ को किया ध्वस्त
राजिम, 4 दिसंबर। राजिम विधानसभा में भूपेश के भरोसे की सरकार को मतदाताओं ने ठुकरा दिया वही मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा जताते हुए बीजेपी प्रत्याशी रोहित साहू को 11911 वोटों से विजय दिलायी।
इस विधानसभा में रोहित साहू को 96423 मत प्राप्त हुए, वहीं अमितेश शुक्ला को 84 हजार 512 में प्राप्त हुए एक बार की देखा जाए तो रोहित साहू 12000 की जगह 70000 वोटों से विजयी हुए हैं क्योंकि अमितेश शुक्ल 2018 के चुनाव में 58132 में से विजयी हुए थे उसी गड्ढे को पाट कर रोहित साहू 11911 वोट से विजयी हुए है। रोहित के विजय का समाचार आते ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में पटाखे फूटे, मिठाईयंा बंटी।
श्री साहू के राजिम पहुंचते ही बधाई देने वालों का तंाता लग गया, वैसे तो एग्जिट पोल को देखकर समर्थकों ने फोन पर बधाई देना प्रारंभ कर दिया था।
विजयी प्रमाण पत्र लेकर राजिम पहुंचते ही वे समर्थकों के साथ सर्वप्रथम पं. सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंचे और पं. सुंदरलाल शर्मा को माला पहनाया। इसी बीच समर्थकों ने उन्हें घेर लिया उन्होंने समर्थकों सहित विधानसभा के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि आप सभी की जीत है. और इसी बीच समर्थकों ने श्रीसाहू को मालाओं से लाद दिया और उनका मुंह मीठा कराया।