रायपुर
गो मांस बेचने की शिकायत पर पुलिस की दबिश
14-Feb-2025 7:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 फरवरी। राजधानी के सरोना इलाके में भारी मात्रा में गौमांस की तस्करी का खुलासा हुआ है। मामलें में जानकारी देते हुए गौरक्षक शिवम ठाकुर ने बताया है कि सरोना के भैंसथान में एक डेयरी के अंदर गौमांस की बिक्री हो रही थी। जिसकी सूचना जिसके बाद बजरंग दल और गौरक्षकों ने भैंसथान में छापा मारा। इनकी सूचना पर पुरानी बस्ती सीएसपी, टीआई मेरे पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। इससे पहले मोमिनपारा में एक पूरा कत्ल खाना पकड़ाया था। इस मामले में 11 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने दो दुकानदारों को मांस के आचार बेचते पकड़ा था।
और अब सरोना के भैंसथान में गौमांस मिलने की सूचना मिली थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे