रायपुर

सीएसपी की बोलेरो को ठोक फरार हो रहा कांग्रेस नेता पुत्र ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़ाया
10-Feb-2025 3:51 PM
सीएसपी की बोलेरो को ठोक फरार हो रहा  कांग्रेस नेता पुत्र ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी। 
ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग के दौरान पुलिस अफसरों के साथ ही एक  हादसा टला। शनिवार रविवार की  रात मारुति स्ङ्ग कार चालक सीएसपी ये सरकारी बोलेरो को ठोकर मारकर फरार होने का प्रयास किया । उसे सीएसपी और एसएसपी ने पीछा कर  पकड़ा।

पुलिस की टीमों ने भगत सिंह चौक पर कार चालक को दबोचा। इस पूरी घटना  का सीसीटीवी फुटेज भी  सामने आया है । कार चालक प्रियेश बग्गा के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, एमवी एक्ट समेत कई धाराओं में अपराध  दर्ज कर लिया है।  सिविल लाइंस पुलिस ने कार  जब्त कर लिया है। प्रिय देश कांग्रेस नेता सुरेन्द्र बग्गा का पुत्र है ।

इन पर दर्ज किया ड्रंक एंड ड्राइव: कार सीजी-04-एचसी-2541, वाहन चालक- पंकज बिदानी 40 कचना। कार सीजी-04-पीआर-3426,नोमेश कुमार साहू 29 , शंकर नगर। कार सीजी-04-एनजी-0768, वाहन चालक-रवि गुप्ता 28 , विधानसभा क्षेत्र। कार सीजी-04-एलयू-9041, पीयूष अग्रवाल 34, राजीव नगर।  कार सीजी-04 एनपी 5554, निखिल अग्रवाल 29 टाटीबंध। कार सीजी-04-एलई.-1254, आन्नय निम्बेकर 21 निवासी -बाहनाकाड़ी अभनपुर। कार सीजी-04-एन.एल.-2042, संजीव प्रताप सिंह 23  कमल बिहार।

कार सीजी-04-एम.पी.-4312अंकुर शर्मा 28 मारूति लाईफ स्टाइल। कार सीजी 04-एनएल-5824 -ज्ञानेश जैन 27  सिमगा । एक्टिवा सीजी 04 एनबी-2905, कुशल जैन 22  गोबरा नवापारा राजिम। कार सीजी 10 एडबल्यू 4888 विक्की हिन्दुजा 41 महावीर नगर। मोसा. सीजी-04 एनडी 7510, नकुल कुमार पाल 32 साल, तरपोंगी सड्डू। कार सीजी-04-एनपी-3930, प्रदीप 38 देवेन्द्र नगर। स्कार्पियो सीजी 04 पीएस 8825,सुफरान रहमान 19 साल  महावीर नगर। कार सीजी 04 क्यूसी 8891, भावेश यादव 35 साल,  संतोषीनगर। कार सीजी24पी 8155 विकास सिंह 31  मोवा। कार सीजी 04 एनपी 9600 वाहन चालक -मानस हलधर 48  गोल्डन स्काई व्हीआईपी रोड । 18.मोसा सीजी 04 एनसी 6378 संजय चौहान 31 साल, सांई ड्रीम सिटी अमलीडीह । 
 


अन्य पोस्ट