‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 अगस्त। दंतेवाड़ा में आजादी की 79वीं वर्षगांठ का भव्य गरिमामय आयोजन हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक किरण देव द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराकर सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि विधायक किरण देव का कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने प्रात: 9 बजे दंतेवाड़ा जिले के शासकीय हाई स्कूल मैदान में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हर्ष एवं उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर आकाश में मुक्त किये गए।
किरण देव ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
मार्च पास्ट की लयबद्ध प्रस्तुति
समारोह में सुरक्षा बलों एवं स्कूली बच्चों के एनसीसी दल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस क्रम में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल, परेड टू आई सी उपनिरीक्षक श्री रामकुमार श्याम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल निरीक्षक संजीव कुमार, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उपनिरीक्षक श्री विक्रम प्रसाद सिंह, बस्तर फाईटर्स (पुरुष) सहायक उप निरीक्षक श्री संतोष तामो, जिला पुलिस बल (पुरूष) सहायक उप निरीक्षक श्री संतोष यादव, बस्तर फाईटर्स (महिला) महिला प्रधान आरक्षक 942 सुनैना पटेल, जिला पुलिस बल (महिला) महिला प्रधान आरक्षक 613 लक्ष्मी ध्रुव, नगर सेना सहायक उप निरीक्षक लालू राम पोडियामी, राष्ट्रीय कैडेट कोर टोली कमाण्डर महेश कुमार नागेश, सरस्वती शिशु मंदिर टोली कमाण्डर कुमारी अनुसुर्या, बैंड पार्टी आस्था विद्या मंदिर जावंगा (गीदम) टोली कमाण्डर कुमारी कशिश दुर्गम के नेतृत्व में दल ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में पुलिस जवानों के साथ कदम से कदम मिलाए।
इसके उपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिजन भावुक हो गए। विधायक द्वारा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया।
गीतों ने देश भक्ति से किया सराबोर
इस क्रम में कन्या शिक्षा परिसर पातररास ’’मेरा हिमालय’’, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ’’सावन में ओढ़े मेघा बरस गे’’, सक्षम विद्यालय जावंगा ’’जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा’’, निर्मल निकेतन हाई स्कूल कारली दंतेवाड़ा ’’मंगल मंगल’’ ,डी.ए.वी पब्लिक स्कूल दंतेवाड़ा ’’मोहे रंग दे बसंती’’, अरुणोदय पब्लिक स्कूल ’’लिकरी झिकरी’’,हायर सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा ’’जावां जावां बस्तर दखुकलाय जांवा’’ की प्रस्तुति दी।छत्तीसगढ़ को 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत महोत्सव की शुरूआत में आस्था विद्या मंदिर जावंगा द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
घुड़सवारों के हैरतअंगेज करतब
आस्था विद्या मंदिर और सक्षम आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा घुड़सवारी के करतब का भी नजारा प्रस्तुत किया। इसे दर्शकों ने सांसें थाम कर निहारा। स्कूली छात्रों के कौशल की तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ सराहना की गई।दर्शकों ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।