दन्तेवाड़ा

बचेली बाजार में सांड के हमले में बुजुर्ग जख्मी
09-Jan-2026 9:30 PM
बचेली बाजार में सांड के हमले में बुजुर्ग जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 9 जनवरी। बचेली नगर के सब्जी बाजार में एक सांड द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के दौरान बाजार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

इस घटना में बाजार में हमाली का कार्य करने वाले मोतीदास नामक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए। सांड के हमले में उन्हें जांघ में चोट आई है। परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार उनकी जांघ की हड्डी टूट गई है।

घटना के बाद पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी फिरोज नवाब द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव द्वारा आवश्यक सहयोग किया गया।

बताया गया कि घायल बुजुर्ग के साथ उस समय कोई परिजन मौजूद नहीं था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। चिकित्सकों के अनुसार उपचार जारी है और जांघ की हड्डी के लिए शल्य प्रक्रिया की आवश्यकता बताई गई है।

घटना के बाद बाजार क्षेत्र के नागरिकों ने आवारा गौवंश की समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि बाजार क्षेत्र में गाय, बैल और सांडों की संख्या अधिक होने के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में घूम रहे गौवंश के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों की आवाजाही सुरक्षित हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


अन्य पोस्ट