दन्तेवाड़ा

उद्यमियों को मिले 50-50 हजार
07-Jan-2026 3:08 PM
उद्यमियों को मिले 50-50 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 7 जनवरी।जिले के युवाओं को उद्यमी बनाने दंतेवाड़ा प्रशासन प्रयासरत है। इसी कड़ी में सामाजिक निवेश नेटवर्क ‘रंग दे’ के साथ की गई साझेदारी के अंतर्गत मंगलवार को ‘यूथ हब’ कार्यक्रम के लाभार्थियों को ऋण दिया गया। इस के तहत आठ युवा उद्यमियों को 50 -50 हजार  रूपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई।

संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव द्वारा चयनित युवाओं एवं महिलाओं को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए राशि का वितरण किया गया। ‘यूथ हब’ कार्यक्रम का संचालन गीदम एवं दंतेवाड़ा विकास खंडों में लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा किया जा रहा है, जिसे क्लस्टर लेवल फेडरेशन के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है।

यूथ हब जिले के युवाओं एवं महिलाओं को कौशल विकास, उद्यमिता प्रशिक्षण, स्टार्टअप मार्गदर्शन, मेंटॉरशिप एवं वित्तीय अवसरों से जोडऩे का एक सशक्त मंच है। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा ‘रंग दे’ के साथ साझेदारी की गई है। जिसके माध्यम से पात्र उद्यमियों को सरल प्रक्रिया एवं रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि यूथ हब जैसी पहल से जिले के युवाओं को नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं। यह प्रयास उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 उन्होंने सभी चयनित लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने व्यवसाय का विस्तार करने अपील की।  इस अवसर पर रोजगार अधिकारी अमित वर्मा, पीपीआईएएफ दिव्या कुमारी, ‘यूथ हब’ टीम के सदस्य एवं चयनित युवा उद्यमी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट