दन्तेवाड़ा

जय श्री राम के जयकारों से गूंजा बैलाडीला
06-Jan-2026 10:02 PM
 जय श्री राम के जयकारों से गूंजा बैलाडीला

 हनुमान चालीसा - सुंदरकांड पाठ व हवन पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 6 जनवरी। एनएमडीसी बचेली परियोजना क्षेत्र में स्थित आकाशनगर मार्ग के मोड़ क्रमांक 3 व 4 के बीच बैलाडीला पहाड़ी पर अवस्थित हनुमान टेकरी में मंगलवार को विशेष पूजा-अर्चना एवं धार्मिक आयोजन हुआ।

उत्साह और आस्था के साथ श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में सहभागिता की। विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना से हुई, जिसे पंडित वेदप्रकाश पांडे ने संपन्न कराया। इसके पश्चात रामायण मंडली द्वारा हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया गया। जय श्रीराम और जय हनुमान के गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

पूजा-पाठ और हवन के उपरांत महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एनएमडीसी के अधिकारी कर्मचारी, बचेली एवं किरंदुल नगर के गणमान्य नागरिक, तथा दूर-दराज से आए भक्तगण बैलाडीला पहाड़ी पर स्थित हनुमान टेकरी पहुंचे और बजरंगबली के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

ज्ञात हो कि हनुमान टेकरी मंदिर बैलाडीला की दुर्गम पहाडिय़ों पर स्थित एक अत्यंत दर्शनीय एवं आस्था का प्रमुख केंद्र है। 21 अगस्त 2008 को इस पावन स्थल पर भगवान हनुमान की प्रतिमा की स्थापना की गई थी।

 चट्टानों पर स्थापित बजरंगबली की भव्य प्रतिमा एवं प्राकृतिक चट्टानों पर उकेरी गई हनुमान जी की आकृति श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित करती है। पहाड़ी रास्तों और कई मोड़ों को पार कर मंदिर तक पहुंचना अपने-आप में एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है।

यहां वर्ष में तीन प्रमुख अवसरों—नववर्ष, हनुमान जयंती एवं स्थापना दिवस—पर विशेष पूजा-अर्चना एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन अवसरों पर श्रद्धालुओ बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और पूरा क्षेत्र भक्ति, सेवा एवं श्रद्धा के रंग में रंग जाता है।

नववर्ष के इस आयोजन ने न केवल भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की, बल्कि आपसी भाईचारे, सेवा भाव और सांस्कृतिक परंपराओं को भी सशक्त किया।


अन्य पोस्ट