दन्तेवाड़ा

तकनीकी सहायक निलंबित
13-Jan-2026 10:08 PM
तकनीकी सहायक निलंबित

दंतेवाड़ा, 13 जनवरी। काम में लापरवाही पर तकनीकी सहायक को निलंबित किया गया।

वेयरहाउस गीदम में संचालनालय खाद्य के खाद्य निरीक्षक के साथ किये संयुक्त निरीक्षण उपरांत प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार गोदाम - 6, 7 में भौतिक रूप से पाये गये 20 स्टेकों में से 18 स्टेकों के चावल सेम्पल में जांले के ल_े पाये गये हैं, जिससे उक्त स्टेकों के चावल उचित मूल्य दुकानों में परिवहन योग्य नहीं पाया गया है। सभी स्टेकों के लॉट के उपार्जन इराद टोप्पो, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, जिला- जगदलपुर, अतिरिक्त प्रभार जिला दंतेवाड़ा द्वारा किया गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि श्री टोप्पो द्वारा मानक स्तर का चांवल उपार्जन नहीं किया गया है तथा अपनी पदीय दायित्वों का निर्वहन नही किया गया हैं। अत: कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्य के निर्वहन में शिथिलता एवं आदेशों की अवहेलना करने के कारण श्री टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री टोप्पो का मुख्यालय जिला कार्यालय-कोण्डागांव रहेगा। निलंबन अवधि में श्री टोप्पो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।


अन्य पोस्ट