दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 7 जनवरी। जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रति समर्पित है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बुधवार को विभिन्न शैक्षणिक एवं संस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छू - लो आसमान, एजुकेशन सिटी, स्विमिंग पूल, क्रिकेट ग्राउंड तथा बड़े कारली स्थित पूरक पोषण आहार यूनिट का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने छू लो आसमान की जांच की। उन्होंने अध्ययनरत छात्राओं से संवाद कर उनकी शिक्षा एवं शैक्षणिक तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान में लाइब्रेरी एवं रीडिंग रूम के निर्माण के निर्देश दिए। जेईई एवं नीट प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विभिन्न लेखकों की पुस्तकों की उपलब्ध करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कॉमन हेल्थ, मानसिक स्वास्थ्य एवं बच्चों की नियमित काउंसलिंग कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों के माध्यम से मार्गदर्शन एवं प्रेरक काउंसलिंग सत्र आयोजित करने तथा सप्ताह में एक दिन छात्राओं को जिले के विभिन्न स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करवाने के निर्देश भी दिए। उनमें आत्मविश्वास एवं आगे बढऩे की प्रेरणा विकसित हो सके।
कलेक्टर ने आस्था इंग्लिश मीडियम स्कूल, जावंगा का निरीक्षण किया। उन्होंने शाला परिसर का भ्रमण करते हुए विभिन्न कक्षाओं एवं साइंस लैब का अवलोकन किया। संस्था में दर्ज विद्यार्थियों को मानकों के अनुरूप कक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आवश्यक आधारभूत संरचना निर्माण को लेकर चर्चा कर सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर ने आस्था, जावंगा में कक्षाओं एवं आवासीय व्यवस्था के विस्तार तथा शिक्षकों की भर्ती के भी निर्देश दिए, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
इसी क्रम में कलेक्टर ने खेल मानकों के अनुरूप निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम एवं स्विमिंग पूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम में शेड, पवेलियन, गैलरी, बाउंड्रीवॉल निर्माण तथा स्टेडियम में लाइटिंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने बड़े कारली स्थित रेडी टू ईट यूनिट का भी अवलोकन किया। इस दौरान सीईओ जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।-


