दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसो. छत्तीसगढ़ का 9वां वार्षिक मिलन समारोह
06-Jan-2026 3:39 PM
एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसो. छत्तीसगढ़ का 9वां वार्षिक मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 6 जनवरी। एनएमडीसी रिटायर्ड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ राज्य (हेड ऑफिस रायपुर) का नौवां वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 जयदेव इंगले और भविष्य निधि आयुक्त-2 गौरव डोगरा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में एनएमडीसी ग्लोबल एक्सप्लोरेशन सेंटर रायपुर के प्रमुख एवं चीफ जनरल मैनेजर प्रदीप कुमार, साइबर एक्सपर्ट चिंतामणि साहू (पुलिस विभाग, क्राइम ब्रांच) तथा गणेश मरावी शामिल रहे। सम्मेलन में बचेली बैलाडीला से सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा साहू द्वारा भक्ति गीत की प्रस्तुति से हुई।

इस अवसर पर जयदेव इंगले और गौरव डोगरा ने एनएमडीसी में उच्च पेंशन से जुड़े मामलों पर जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफओ हैदराबाद से मांगे गए स्पष्टीकरण प्राप्त होते ही ईपीएफओ रायपुर में लंबित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित मामलों के समाधान को लेकर वे गंभीर हैं और आम पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा।

साइबर एक्सपर्ट चिंतामणि साहू ने साइबर धोखाधड़ी से बचाव को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लालच के कारण लोग धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, इसलिए सतर्क रहना आवश्यक है और किसी भी संदिग्ध स्थिति में अंजान लोगों से बातचीत से बचना चाहिए।

एनएमडीसी के चीफ जनरल मैनेजर प्रदीप कुमार ने एसोसिएशन को आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन को आवश्यक सहयोग देने के लिए वे तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि एनएमडीसी का उत्पादन 2030 तक 100 मिलियन टन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं और 2026 के अंत तक महारत्न का दर्जा मिलने की संभावना है।

सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन ने कहा कि परियोजना स्तर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वे सहयोग करते रहेंगे।

एसोसिएशन के महासचिव एल.एम. सिद्दीकी ने बताया कि 4 जनवरी को एनएमडीसी से सेवानिवृत्त एच.पी. वत्स का 93वां जन्मदिन था, जो कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर जन्मदिन मनाया गया। वत्स ने एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में अध्यक्ष वी.एस. ओहरी ने अपने अनुभव साझा किए। राज्य वन विकास निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नारायण भावसार, विपणन सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष डी.के. गोराहा तथा एफसीआई के प्रेसिडेंट यू. वरदराजन ने भी अपने विचार रखे और ईपीएफओ रायपुर की कार्यप्रणाली पर प्रतिक्रिया दी।

महासचिव एल.एम. सिद्दीकी ने एनएमडीसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी देते हुए सदस्यों से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन वी.एस. ओहरी, एच.पी. वत्स, प्रदीप कुमार और जयदेव इंगले द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अंत में महासचिव द्वारा दूर-दराज से आए सेवानिवृत्त सदस्यों और पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।


अन्य पोस्ट