दन्तेवाड़ा

एसआईआर: दंतेवाड़ा में 7694 नो मैपिंग मतदाता चिन्हित
06-Jan-2026 10:07 PM
एसआईआर: दंतेवाड़ा में 7694 नो मैपिंग मतदाता चिन्हित

दंतेवाड़ा, 6 जनवरी। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में जिले में निर्वाचक नामावलियों का निर्धारण किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कुल 7694 नो-मैपिंग मतदाता चिन्हांकित किए गए हैं।

5 जनवरी तक 6023 नो-मैपिंग मतदाताओं को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के माध्यम से नोटिस तामील कर दी गई है। शेष 1671 नो-मैपिंग मतदाताओं को भी बीएलओ के माध्यम से सुनवाई हेतु नोटिस तामील की कार्यवाही जारी है।   इसी क्रम में 5 जनवरी को जिले के 1205 मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर सुनवाई के लिए बुलाया गया। निर्धारित तिथि को 653 मतदाता उपस्थित हुए। जिनकी विधिवत् सुनवाई की गई।


अन्य पोस्ट