24 किमी सडक़ों के निर्माण में 5 करोड़ खर्च का अनुमान
आशीष मिश्रा
बेमेतरा, 17 अक्टूबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। जिला में 20 से अधिक ग्रामीण सडक़े बदहाल स्थिति में हैं। इन सडक़ों को बनाने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत होना जरूरी है जो बीते एक साल से प्रस्ताव स्वीकृति के लिए लंबित है। स्वीकृति नहीं मिलने से संबधित गांव के लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में अलग-अलग पैकेज में शामिल 23 ग्रामीण सडक़ के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना कार्यालय द्वारा प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रस्तुत किया है। शासन स्तर से अभी तक फंड जारी नहीं किया गया है।
जानकारी हो कि प्रदेश में हिचकोले वाली सडक़ों की हालत को लेकर चर्चा गरम है जिले में भी अनेक ऐसी सडक़ें है जहां पर पैदल चलना, दो पहिया व चार पहिया में आवगमन करना मुश्किलो भरा है। पूर्व में पीएम सडक़ योजना की तहत 23 सडकें बनी थी जिसकी बदहाल स्थिति को देखते हुए संबधित विभाग द्वारा अलग-अलग प्राक्कलन तैयार किया गया है। विभाग द्वारा जारी सत्र के दौरान साजा ब्लाक के पदुमसरा से किरकी, बोड मेन मार्ग, केशतरा से लेकर बधलेडी, बोरतरा से खैरी रोड, टेडी रोड, देहरी रोड, अकलवारा रोड, कोदवा से माटरा रोड, मोतेकसा से लालपुर रोड, केहका रोड और मासुलगोदी से लेकर कोगियाखुर्द की बदहाल सडक़ को दोबारा बनाया जाना जरूरी हो चुका है। इन सडक़ों की कुल लंबाई 24 किलोमीटर से अधिक है जिसके नवीनीकरण के लिए 500 लाख व्यय होने का अनुमान है।
बदहाल सडक़ों की बानगी देखना हो तो शहर से 5 किलोमीटर ग्राम सिरवाबांधा मार्ग पर जा कर देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया इस मार्ग पर इतने गडढे है कि गिना नहीं जा सकता है और यहां पर आना-जाना हो तो पेट भर खाना न खाये वर्ना दो पहिया हो या चार पहिया वाहन के हिचकोले के कारण उल्टीया होने का खतरा बना रहता है। दो पहिया चालक भगतराम ने बताया कि आज इस मार्ग पर तो आ गया हूं पर दोबारा आने के लिए सोचना पड़ेगा । इसी तरह की स्थिति दुर्ग मार्ग मुख्यमार्ग से ग्राम बैजलपुर जाने वाली सडक़ का है जहां पर दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाना भारी पड़ता है। इस तरह की स्थिति से संबधित गांव के लोगों को राहत दिलाने में कागजी कार्यवाही रोड़ा साबित हो रहा है।
9 सडक़ों के लिए भी स्वीकृति का इंतजार
बदहाल सडक़ की सूची में बेमेतरा ब्लाक के 13 सडक़ भी शामिल है जिसमे मेनरोड से जंगलपुर, दाढी से बंधी रोड, दमईडीह रोड, झालम रोड, अतरिया रोड, धनगांव रोड, बेमेतरा से सिरवाबाधा रोड, मेनरोड से बसनी रोड, ताला रोड, बैजलपुर से संडी रोड, डुडा से बैजलपुर रोड, बंहिगा से करही रोड, जौग रोड शामिल है। इन मार्ग पर करीब 20 किलोमीटर लंबाई की सडक़ बनाया जाना है।
कई सडक़ंे निविदा में उलझी
बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ ब्लाक में 17 सडक़ है जिसके लिए शासन स्तर से बजट स्वीकृत किया गया पर निविदा के प्रक्रियाधीन होने के कारण सडक़ों का निर्माण प्रारंभ नहीं हो पाया है। सभी सडक़ें बीते सत्र याने कि सत्र 2020-21 और 2021-22 की है, जिसके लिए निर्माण व संधारण सहित कुल 1346 लाख व्यय किया गया है।निविदा होने के बाद 56 किलोमीटर सडक़ का कार्य जमीनी स्तर पर हो सकेगा।
5 ्र्रसडक़ को फिर से बनाने की जरूरत
चार ब्लॉक में कुल 29 सडक़ों का नवीनीकरण किया जाना है , फिरहाल ये सडक़ें कागजी कसरत में ही सिमटा हुआ है। नवागढ़ ब्लॉक के गोपालभैना से बाघुल मार्ग , मुरकुटा से झांकी मार्ग , मानिकपुरी से घोधरा मार्ग , इसीतरह से बेरला ब्लॉक में बेरला से लावातरा , टकसीवा से टाकम , घटियाकला से मुड़पार मार्ग का नवीनीकरण किया जाना है।
इन पांच सडक़ की कुल लंबाई 18 किलोमीटर से अधिक है , जिस पर 423 लाख रुपए ब्यय किए जाने का प्रस्ताव है।