बेमेतरा

बेमेतरा, 11 अक्टूबर। देवकर चौकी के ग्राम राखी में अधेड़ पर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा-दुर्ग मार्ग में ग्राम राखी में सडक़ से कुछ दूर गांव का बकरी चराने वाला चरवाहा मनहरण यादव (50) की खून से लथपथ लाश करीब 12 बजे देखा गया। सूचना पर पहुँची देवकर पुलिस टीम ने पंचनामा कर प्रकरण की जांच शुरू की।
वहीं लोगों की मदद से मानसिक तौर पर भटकने वाले युवक को खेत मे छुपे हालात में पकड़ा गया , जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त युवक को मृतक के पास देखे जाने की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दी गई। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
मृतक बकरी चराता था
चौकी प्रभारी टीआर कोसीमा ने बताया कि गांव के सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश चौबे ने फोन कर घटना की जानकारी दी की गांव के मनहरण यादव बकरी चराने का कार्य करता था। रोजाना की तरह स्कूल एवं एफसीआई गोदाम के आसपास बकरी चराते सडक़ किनारे बैठा हुआ था , जिसकी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया गया है। चौकी प्रभारी स्टॉफ सहित मौके पर पहुँचे थे। पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
खेत में सो गया था लोगों ने हाथ-पैर पकड़ कर लाया
ग्रामीणों के अनुसार देखने में दिमागी तौर पर कमजोर नजर आने वाला युवक वारदात के बाद दूर खेत मे जाकर छिपकर सो गया था, जिसे तलाश कर लोगों ने पकडक़र पुलिस को सौपा हैं। बताया गया उक्त युवक को एक दिन पूर्व कोदवा में देखा गया था।
संदेही की भाषा समझने में हो रही दिक्कत
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से लगातार बातचीत कर जानकारी लिया जा रहा है, पर युवक द्वारा बार-बार अलग-अलग बोली से बात करने की वजह से दिक्कत हो रही है। वारदात के घंटो बाद भी विछिप्त ब्यक्ति से कुछ भी जानकारी नही मिल पाई है।
साजा में किया गया पीएम
मृतक के शव का साजा के सरकारी अस्पताल में पुलिस द्वारा डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया , जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया। मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दी गई है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।