बेमेतरा

चोरी करने वाले 3 पकड़ाए
17-Oct-2022 2:33 PM
चोरी करने वाले 3 पकड़ाए

बेमेतरा, 17 अक्टूबर।  मंदिर में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटर सायकल व जेवर बरामद किया है।जनकारी के अनुसार नवागढ़ के मातापारा के शारदा मंदिर में बीते 11-12 अक्टूबर की दरमियानी रात में चोरी करने के प्रकरण में प्रार्थी रमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया था जिसमें अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर के मुख्य गेट और मंदिर के अंदर का ताला टुटा हुआ था। मंदिर के अंदर लगे तीन नग पीतल का घंटा वजन 20 किलो , सोने का एक नग नथनी 6000 रूपये, एक नग सोने की बिंदिया वजनी एक ग्राम किमती 2500 रूपये, एक नग पीतल का बाल्टी, एक नग पितल का थाली, छोटा तांबा लोटा, समेत करीबन 18,000 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के मामले में दर्ज रिपोर्ट पर विवेचना प्रारंभ किया गया।

जिसमे मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी सुभाष महिलांग, अभिषेक गायकवाड तथा बबलू उर्फ पुष्पराज खंडेलवाल से उक्त घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सोने की नथनी, घंटा, बर्तन, पूजा सामग्री 17,000 रूपये एवं वारदात में उपयोग किया गया मोटर सायकल 70,000 रूपये, समेत 87,000 रूपये बरामद किया गया । सभी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट