बेमेतरा

बेमेतरा, 17 अक्टूबर। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जिले के 6 विपत्तिग्रस्त परिवार को 4-4 लाख रुपये की रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरुप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील साजा के ग्राम तिरियाभाट निवासी गजेन्द्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने पर परिजन रोहित बघेल को 4 लाख रुपये, ग्राम चुहका निवासी ज्योति पटेल की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर परिजन बसंत पटेल को 4 लाख रुपये, ग्राम बोरतरा निवासी मनसुख साहू की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर परिजन सावित्री साहू को 4 लाख रुपये, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कुरुद निवासी कुमारी बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर परिजन ईश्वर यादव को 4 लाख रुपये, तहसील नवागढ़ के ग्राम नवलपुर निवासी तिरबेनी बाई की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर परिजन शोभित गोंड़ को 4 लाख रुपये एवं तहसील बेरला के ग्राम नेवनारा निवासी ओमप्रकाश निषाद की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर परिजन आरती निषाद को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।