बेमेतरा

नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत , 18 घंटे बाद मिली लाश मवेशी ढूढऩे निकला था
16-Oct-2022 3:40 PM
नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत , 18 घंटे बाद मिली लाश  मवेशी ढूढऩे निकला था

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 16 अक्टूबर।
नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, 18 घंटे बाद उसकी लाश मिली।  

देवकर चौकी प्रभारी टी आर कोशिमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 13 में रहने वाले गौकरण यादव उम्र लगभग 60 वर्ष गुरुवार को शाम करीब पांच बजे अपने पालतू मवेशी बछड़े के घर नहीं आने पर चिंतित होकर मवेशी को ढूंढने निकला था। मवेशी को ढूंढने निकले गौकरण यादव देर रात तक घर नहीं आए। देर रात घर नहीं आने से घबराए परिजन जब ढूंढने निकले तो उन्हें नदी किनारे मृतक का चप्पल मिला जिसे देख परिजनो को आशंका हुई की मृतक नदी में गिरा होगा जिसके बाद नदी में खोज शुरु की गई। तभी 18 घंटे बाद जानकारी मिली की गौकरण का शव लगभग दो किलोमीटर दूर खेवघाट के पास झाड़ी में फंसा हुआ है। जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया।

शव पहचान के उपरांत पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए साजा भेजा जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। उक्त घटनाक्रम से नगर में शोक का माहौल है।

 


अन्य पोस्ट