बेमेतरा

शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के सामने गाड़ा तंबू
14-Oct-2022 3:06 PM
शिक्षकों की कमी से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के सामने गाड़ा तंबू

अफसरों से चर्चा के बाद माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  14 अक्टूबर।
ग्राम चरगंवा में मिडिल स्कूल में शिक्षको की कमी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने सरपंच, उपसरपंच, जनपद सदस्य के साथ मिलकर गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे तंबू गड़ा दिया।
 ग्रामीणों ने कहा कि बीस साल पुराने मिडिल स्कूल में शिक्षक नहीं है। हाई स्कूल के छात्र जर्जर भवन में बैठ रहे है जब तक शिक्षक व भवन नहीं, तब तक तालाबंदी कर डटे रहेंगे।
ग्रामीणों के आंदोलन की खबर पर तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, एबीईओ गजानंद सिंह ठाकुर चरगंवा पहुँचकर ग्रामीणों से वार्ता किया, जिसके बाद ग्रामीण माने।

गौठान में लगाए स्कूल
चरगंवा अंदोलन में शामिल आप नेता अंजोरदास घृतलहरे ने कहा कि सरकार स्कूल बनाने में असफल है। नवागढ़ विधानसभा में आंदोलन ही सहारा है। राज्य सरकार जिस गुणवत्ता का गौठान की बखान कर रही है। अब स्कूल भी वही लगे तो देश को तरक्की की तस्वीर दिखेगी।
 


अन्य पोस्ट