बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अक्टूबर। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समृद्धि विहार कॉलोनी में किसान नेता योगेश तिवारी के सूने मकान में अज्ञात चोर ने सेंध लगाकर करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के समान पार कर दिए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457 , 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि शनिवार-रविवार दरमियानी रात अज्ञात चोर मुख्य प्रवेश द्वार की कुंडी को तोडक़र घर में प्रवेश किया और घर में रखें इलेक्ट्रॉनिक सामग्री कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए को पार कर दिया। इसके अलावा कॉलोनी में तीन और घरों के ताले तोड़े गए हैं। चोरों ने एसीबी में पदस्थ उमेश कुर्रे के घर को भी नहीं छोड़ा है।
किसान नेता के अनुसार थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की नाकामी का खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ रहा है। बीते दिनों शहर के मध्य निवासरत अधिवक्ता लाल बहादुर शर्मा के घर से दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए थे। पुलिस अब तक इस मामले को सुलझाने में नाकाम रही है । बीते 2 साल के भीतर बेमेतरा शहर समेत ग्रामीण अंचल में 100 से अधिक चोरी की वारदातें हुई हैं। इनमें से ज्यादातर प्रकरण को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही हैं। ऐसी स्थिति में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे आए दिन चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं।