‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में छग संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने आज स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ऋ तुराज रघुवंशी से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन, जागरूक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू एवं सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पांडेय अपनी टीम के साथ रहे।
फेडरेशन ने स्कूल और शिक्षकों के युक्तियुक्तिकरण की विसंगतियों को लेकर कहा कि पहले लंबित पदोन्नति और स्थानांतरण करने की मांग रखी। फेडरेशन ने कहा कि युक्त युक्तिकरण लागू होने के बाद स्थानांतरण पर बेन हटाने व पदोन्नति करने से स्कूलों में शिक्षकों के पद पुन: रिक्त हो जाएंगे। इसलिए यदि स्थानांतरण और पदोन्नति पहले की जाती है फिर युक्त युक्तिकरण तो सारी चीजें व्यवस्थित होगी।
2008 के सेटअप के आधार पर युक्तियुक्तिकरण की मांग फेडरेशन ने की जिसके तहत प्राथमिक शालाओं में अधिकत 60 दर्ज संख्या पर एक प्रधान पाठक सहित दो सहायक शिक्षकों को पदस्थ करने की मांग की गई। इसी प्रकार मिडिल स्कूलों में एक प्रधान पाठक सहित पांच शिक्षक पदस्थ करने ज्ञापन व मांग पत्र दी गई।
इस पर विचार करने की बात कहते हुए डीपीआई ने कहा कि जिन जिलों में पदोन्नति का मामला न्यायलयीन कारणों से बाधित नहीं है और इसके बावजूद जहां पर पदोन्नति की प्रक्रिया नहीं की जा रही है वहां की जानकारी मुझे दीजिए ताकि मैं इस दिशा में पहल कर सकूं। शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर सेटअप 2008 सहित तमाम बिंदुओं को गंभीरता से रखा जिस पर अधिकारियों ने विचार करने की बात कही।
बीएड सहायक शिक्षकों के समायोजन के लिए फेडरेशन ने दी बधाई व धन्यवाद, सरकार का जताया आभार -संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता विजय राव, प्रांतीय संगठन मंत्री सुभाष शर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे, रायपुर जिलाध्यक्ष प्रदीप साहू, जिला संगठन मंत्री योगेश निर्मलकर, ब्लॉक सचिव अभनपुर भारत नेताम, जिला धमतरी की जिला टीम से डेवेश कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष लोमश प्रसाद साहू, जिला संयोजक लोचन साहू, जिला उपाध्यक्ष खिंजन लाल साहू , ब्लॉक सचिव आदि सम्मिलित थे।