रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अक्टूबर। छठ पूजा के पूर्व नगर निगम की टीमें राजधानी के तालाबों की सफाई का अभियान में जुटी हुई हैं। शहर के 80 तालाबों में छठ पर्व मनाया जाता है। आज महादेवघाट, सड्डू तालाब, हीरापुर तालाब ,गजराजबाँधा तालाब की सफाई करवाया। महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों से अपने अपने जोन क्षेत्र स्थित तालाबों की सफाई कल शुक्रवार तक सफाई पूरी करने कहा है।
26 से 9 नवम्बर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस परिपेक्ष्य में नगरीय प्रशासन विभाग 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा- 2025 का आयोजन किया है। निगम के सभी 10 जोनो के जोन कमिश्नरो और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। इसके अंतर्गत 26 अक्टूबर को घर घर जारूकता अभियान, 27 व 28 अक्टूबर को नागरिको के सहयोग से स्वच्छता लक्षित इकाई में श्रमदान, 29 व 30 अक्टूबर को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, 31 अक्टूबर को वृक्षारोपण, 1 नवंबर को स्वच्छ रंगोली एवं इंटर स्कूल प्रतियोगिता, 2 नवंबर को स्वच्छता श्रमदान, 3 नवंबर को स्वच्छ फूड स्ट्रीट, 4 नवंबर को स्वच्छ खेल महोत्सव, 5 व 6 नवंबर को एसएलआरएम सेन्टरो का रखरखाव, 7 नवंबर को एसएलआरएम विजिट एवं वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शन, 8 व 9 नवंबर को सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयो की सफाई गतिविधियां की जाएंगी ।


