रायपुर
रायपुर, 23 अक्टूबर। डॉ. अदिति सिंह त्वचा विशेषज्ञ और चर्म रोग विभाग की एचओडी जिला अस्पताल पंडरी रायपुर द्वारा आबू धाबी में आयोजित इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ डर्मेटोलॉजिक एंड एस्थेटिक सर्जरी के सम्मेलन में पेपर प्रस्तुत किया गया। एमिरेट्स स्कॉलर सेंटर फॉर रिसर्च एंड स्टडीज़ एमिरेट्स साइंस एंड रिसर्च फ़ाउंडेशन की एक सहायक संस्था है और यह संयुक्त अरब अमीरात का पहला विशिष्ट वैज्ञानिक केंद्र है जो अनुसंधान सारांशों और वैज्ञानिक अध्ययनों को अनुक्रमित करने प्रकाशित करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यूएई में इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ डर्मेटोलॉजिक एंड एस्थेटिक सर्जरी का चवालिसवें सम्मेलन 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में डॉ. अदिति सिंह ने एंटी एजिंग में विटामिन डी की कमी पर शीर्षक से एक पेपर प्रस्तुत किया। डॉ. अदिति सिंह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याख्यान देने के लिए पूरे भारत की शीर्ष 7 महिला त्वचा विशेषज्ञों में से चुना गया। उपस्थित विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों ने डॉ. अदिति सिंह के पेपर की विशिष्ट रूप से सराहना करते हुए अत्यंत लाभकारी बताया। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में विभिन्न देशों के 100 से अधिक वक्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में जर्मनी अमेरिका थाईलैंड फिलीपींस फ्रांस स्पेन ग्रीस कुवैत सहित कई देशों के त्वचा विशेषज्ञ मौजूद थे।


